Tuesday, 9 June 2015

चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है हॉलीवुड भी

इसमे कोई शक नहीं कि हॉलीवुड भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है।  अगर ऐसा नहीं होता तो लीथल वेपन सीरीज, बैक टू द फ्यूचर २, आदि फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मैरी एलेन ट्रेनर की पैंक्रिएटिक कैंसर से पैदा जटिलता के बाद २० मई को देहांत हो गया।  पर हॉलीवुड को इसकी खबर तक नहीं हुई।  बासठ साल की ट्रेनर ने तीन दशक तक हॉलीवुड फिल्मो, टीवी सीरीज और टीवी मूवी में अभिनय किया।  उनकी आखिरी टीवी फिल्म मैक्ब्रीड :रिक्विम थी।  ट्रेनर ने टीवी सीरीज चियर्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।  उन्हें  शोहरत मिली रोबर्ट ज़ेमेकिस की फिल्म रोमांसिंग द स्टोन्स से।  इस रोल के लिए ट्रेनर की सिफारिश माइकल डगलस ने की थी।  १९८० में उन्होंने ज़ेमेकिस से शादी कर ली।  रोमांसिंग द स्टोन के बाद ट्रेनर और ज़ेमेकिस की जोड़ी ने बैक टू द फ्यूचर पार्ट २ और फारेस्ट गंप तक साथ रहे।  २०००  में दोनों में तलाक़ हो गया। .ट्रेनर ने डाई हार्ड, स्क्रूगड, घोस्टबस्टर्स २, डेथ बीकम्स हर और टीवी सीरीज रोसवैल में अभिनय किया।  उनकी मृत्य के समय उनके पास उनके पुत्र और माँ थी।  हॉलीवुड द्वारा मैरी एलेन ट्रेनर की मृत्यु की उपेक्षा बॉलीवुड को संतोष देने वाली होगी कि हॉलीवुड भी उन्ही जैसी सोच रखता है।

No comments: