इसमे कोई शक नहीं कि हॉलीवुड भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है। अगर ऐसा नहीं होता तो लीथल वेपन सीरीज, बैक टू द फ्यूचर २, आदि फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मैरी एलेन ट्रेनर की पैंक्रिएटिक कैंसर से पैदा जटिलता के बाद २० मई को देहांत हो गया। पर हॉलीवुड को इसकी खबर तक नहीं हुई। बासठ साल की ट्रेनर ने तीन दशक तक हॉलीवुड फिल्मो, टीवी सीरीज और टीवी मूवी में अभिनय किया। उनकी आखिरी टीवी फिल्म मैक्ब्रीड :रिक्विम थी। ट्रेनर ने टीवी सीरीज चियर्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें शोहरत मिली रोबर्ट ज़ेमेकिस की फिल्म रोमांसिंग द स्टोन्स से। इस रोल के लिए ट्रेनर की सिफारिश माइकल डगलस ने की थी। १९८० में उन्होंने ज़ेमेकिस से शादी कर ली। रोमांसिंग द स्टोन के बाद ट्रेनर और ज़ेमेकिस की जोड़ी ने बैक टू द फ्यूचर पार्ट २ और फारेस्ट गंप तक साथ रहे। २००० में दोनों में तलाक़ हो गया। .ट्रेनर ने डाई हार्ड, स्क्रूगड, घोस्टबस्टर्स २, डेथ बीकम्स हर और टीवी सीरीज रोसवैल में अभिनय किया। उनकी मृत्य के समय उनके पास उनके पुत्र और माँ थी। हॉलीवुड द्वारा मैरी एलेन ट्रेनर की मृत्यु की उपेक्षा बॉलीवुड को संतोष देने वाली होगी कि हॉलीवुड भी उन्ही जैसी सोच रखता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 9 June 2015
चढ़ते सूरज को नमस्कार करता है हॉलीवुड भी
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment