मार्वेल ने अपनी १७ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही नए सुपर हीरो 'अंट-मैन' की कुछ तस्वीरें। इन तस्वीरों को देख कर कहानी का अंदाज़ा हो जाता है। स्कॉट लांग (परदे पर पॉल रड ने यह भूमिका की है) के पास के सूट है, जिसको पहनने के बाद वह अपने शरीर को चींटी की मानिंद सिकोड़ सकता है। लेकिन, ऐसा करता समय उसकी ताक़त में अनुपातिक इज़ाफ़ा होता है। हेंक पीम (परदे पर माइकल डगलस) और होप वैन डीन (परदे पर एवंजलिन लिली) उसे सलाह देते हों कि वह अपने पुरखों के इस सूट को पहन कर दुनिया को बचाने के लिए एक डकैती को रोके। इस कहानी को बड़े परदे पर देखने का रोमांच बिलकुल अलग होगा। इन फोटोज को देखते हुए इसे समझा जा सकता है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की निर्देशक पीटों रीड की यह फिल्म १७ जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी। देखिये फिल्म के फोटो, जिन्हे मार्वल ने अपनी वेब साइट पर जारी किया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 June 2015
बड़े परदे पर आ रहा है चींटा (अंट-मैन)
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment