न्यू लाइन के लिए 'नेबरस' के राइटर एंड्रू जे कोहेन द्वारा लिखी जा रही फिल्म 'द हाउस' में विल फेरेल के साथ एमी पोएहलेर के काम करने के लिए बातचीत चल रही है। यह वही एमी पोएहलेर हैं, जिन्हे फिल्म 'इनसाइड आउट' के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इस फिल्म को कांन्स में रिलीज़ बेसव्त फिल्मों में शुमार किया गया। एमी पोएहलेर हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं। 'द हाउस' की कहानी विवाहित दम्पति की है, जो अपनी बेटी के कॉलेज फण्ड को खो बैठता है। यह दम्पति अपने पड़ोसियों के स्वाथ मिल कर बेसमेंट पर गैरकानूनी कैसिनो चलाने लगता है, ताकि फण्ड इकठ्ठा किया जा सके। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से लॉस एंजेल्स में शुरू हो जाएगी। कांन्स में इनसाइड कूट के लिए प्रशंसा बटोर चुकी पोएहलेर इस समय काफी व्यस्त हैं। अभी उन्हें सिस्टर्स का प्रोडक्शन ख़त्म किया है। इस कॉमेडी फिल्म में वह एक बार फिर टीना फे के साथ जोड़ी बना रही हैं। इनसाइड आउट एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज है, जिसमे वह जॉय के किरदार को आवाज़ दे रही हैं। पोएहलेर को बहुमुखी प्रतिभा की धनि एक्ट्रेस कहना ठीक होगा। वह कॉमेडी कर लेती, गंभीर अभिनय भी और एक्शन भी। वह कॉमेडी सेंट्रल की हिट ब्रॉड सिटी और हुलु की आगामी डिफिकल्ट पीपल की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 June 2015
'इनसाइड आउट' एमी पोएहलर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment