हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में विराम लग चुका है। लेकिन, इस सीरीज पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म ज़रूर बनाई जा रही है। वार्नर ब्रदर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म 'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम' के एडवेंचर पसंद मुख्य नायक नेवट स्कमंडेर की भूमिका फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में स्टीफेन हाकिंग की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पाने वाले अभिनेता एड्डी रेडमायने करेंगे। स्कमंडेर महानतम मैजिज़ूलॉजिस्ट है। यहाँ दिलचस्प जानकारी यह है कि 'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम' टाइटल वाली किताब हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके रौलिंग ने लिखी थी। लेकिन, इस किताब के कवर पर रोलिंग का नाम नहीं दिया गया। इस किताब को नेवट स्कमंडेर के नकली नाम से प्रकाशित किया गया। फिल्म की कहानी में भी इसका जिक्र है। फिल्म की कहानी हैरी पॉटर से ७० साल पहले के न्यू यॉर्क पर है। नेवत कई विचित्र प्राणियों को डॉक्यूमेंट कर रहा है। इन प्राणियों के फोटो किताब में हैं। अपनी किताब पर स्क्रिप्ट लिखने का काम खुद रोलिंग कर रही हैं। फिल्म को डेविड हेमन प्रोडूस और डेविड यट्स निर्देशित करेंगे। यह फिल्म अगले साल १८ नवंबर को यूके और यूएस में एक साथ रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 4 June 2015
हैरी पॉटर के स्पिन-ऑफ में एडी रेडमायने
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment