सोनी और पॉल फ़िग द्वारा १९८४ की घोस्ट कॉमेडी फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ की फीमेल रिबूट फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ में क्रिस हेम्सवर्थ को रिसेप्शनिस्ट की भूमिका में लिए जाने की खबर है। १९८४ की घोस्टबस्टरस के न्यू यौर्क सिटी में भूत पकड़ने वाले तीनो पैरासाइकोलोजिस्ट पुरुष थे। इस रिबूट फिल्म में यह भूमिकाएं मेलिसा मैककार्थी, क्रिस्टन वीग, केट मैककिनन और लेस्ली जोंस कर रही हैं। क्रिस हेम्सवर्थ इन घोस्टबस्टरस के रिसेप्शनिस्ट बने हैं। बताया जाता है कि हेम्सवर्थ को पहले भी यह भूमिका ऑफर की गई थी । लेकिन, उस समय क्रिस को अपनी भूमिका काफी छोटी लगी। इस पर सोनी ने स्क्रिप्ट पर क्रिस हेम्स्वोर्थ के अनुरूप फिर काम करने के लिए केटी को वापस भेज दिया। वैसे क्रिस स्वयं भी अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। पॉल फ़िग को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। उनके द्वारा निर्देशित जेम्स बांड की स्पूफ फिल्म ‘स्पाई’ को यूस बॉक्स ऑफिस पर नंबर १ की ओपनिंग मिली थी। फीमेल घोस्टबस्टरस को केटी डिपोल्ड ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता इवान रिटमैन ही हैं। थॉर, स्नो वाइट, द हंट्समैन और हार्ट ऑफ़ द सी के बाद ‘घोस्टबस्टरस’ क्रिस हेम्सवर्थ की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली फिल्म हो सकती है। घोस्टबस्टरस २२ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 18 June 2015
फीमेल 'घोस्टबस्टरस' में मेल क्रिस हेम्सवर्थ
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment