खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार करेंगी। सरबजीत सिंह एक भारतीय किसान था, जो भटकता हुआ पाकिस्तान पहुँच गया था। जहाँ उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान में १९९० में हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया गया था। सरबजीत को इस मामले मे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सज़ा हुई थी। उसे माफ़ी दिलाने के लिए दुनिया भर से प्रयास हुए थे। इसके लिए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था। लेकिन, बाद में सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में साथियों द्वारा हत्या कर दी गई। अपने भाई के लिए दलबीर के प्रयासों पर सबसे पहले फिल्म बनाने के ऐलान सुभाष घई ने किया था। वह अपने बैनर मुक्ता आर्ट्स के तले बनाई जाने वाली फिल्म में दलबीर के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे। फिर मुक्ता आर्ट्स ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। अब सरबजीत सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार प्रोडूसर ज़ीशान कादरी को मिल गए। इसी बीच यह खबर आई कि सरबजीत पर फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। इस दौरान हंसल मेहता को 'शाहिद' फिल्म के लिए शाबासियां मिल रही थी। लेकिन, ज़ीशान कादरी ने सरबजीत पर फिल्म का ज़िम्मा मैरी कॉम के डायरेक्टर ओमंग कुमार को सौंप दिया। ओमंग कुमार ने दलबीर कौर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन कर लिया। माँ बनने के बाद ऐश्वर्य राय बच्चन कुछ अच्छी फ़िल्में साइन कर पाने में सफल हुई हैं। संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' पर तमाम निगाहें हैं। यह फिल्म पूरी तरह से श्रीमती बच्चन पर केंद्रित है। इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रही हैं। उन्हें सुजॉय घोष ने अपनी अगली फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है। सुजॉय घोष की फिल्म को कंगना रनौत ने न कह दिया था। अब सरबजीत सिंह पर फिल्म ऐश्वर्या राय को हीरोइन केंद्रित फिल्म के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देगी। यह फिल्म अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी और अगले साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे पहले दिखाई जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 5 June 2015
दलबीर के किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment