भारत का पसंदीदा इंग्लिश मनोरंजन चैनल स्टार वर्ल्ड कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिटकॉम ‘मॉडर्न फॅमिली’ को भारतीय दर्शकों के लिए ला रहा है। इस शो को अब तक प्राइम टाइम एमी अवार्ड्स में ४६ नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से २१ इस शो ने जीते हैं। यह शो ‘माक्युमेंट्री’ स्टाइल में है। यह एक परिवार के मुखिया जय प्रित्चेट और उसके अनुशासनहीन और बर्बाद बड़े परिवार की है। इस शो को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया है। ख़ास तौर पर इसके लेखन और अभिनय प्रतिभा के कारण। शो में मुख्य भूमिका में एड ओनील, सोफ़िया वेरगरा, टी बुर्रेल और जूली बोवेन जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार काम कर रहे हैं।मॉडर्न फॅमिली ने लगातार पांच साल असाधारण हास्य के लिए प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते हैं। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न सीरीज का अवार्ड भी मिला है। भारतीय दर्शक ‘मॉडर्न फॅमिली’ को अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर २२ जून से रात आठ बजे देख सकते हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 18 June 2015
स्टार वर्ल्ड पर ‘मॉडर्न फॅमिली’
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment