सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी फिर से फिल्म
बनाने जा रहे हैं। बतौर फिल्म निर्माता डेढ़ दर्जन फ़िल्में बना चुके पहलाज निहलानी की आखिरी फिल्म खुशबू २००८ में रिलीज़ हुई थी। उसके बाद से पहलाज की फ़िल्में घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सकी। अब वह दक्षिण की एक फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। आमतौर पर बॉलीवुड
फिल्म निर्माता तेलुगु की हिट एक्शन फिल्मों का हिंदी रीमेक किसी खान अभिनेता या
कुमार या देवगन को लेकर बनाते हैं। पहलाज निहलानी इस भीड़ से अलग १९९० की
हार्ड हिटिंग तेलुगु फिल्म कोमाराम भीम का हिंदी रीमेक बनाएंगे। आज के लिहाज़ से इस
फिल्म का बजट बहुत कम यानि १० करोड़ होगा। तेलुगु फिल्म की कहानी निज़ाम के शासन के
खिलाफ संघर्ष करने वाले एक ट्राइबल युवक की है। बताते हैं कि आज के तेलंगाना के
२०वी शताब्दी के कोमाराम भीम की कहानी को पूरे देश के लोगों को बताने में भारतीय जनता
पार्टी काफी इंटरेस्टेड है। इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने निहलानी से बातचीत
भी की थी। इसके बाद ही पहलाज निहलानी ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अल्लानी
श्रीधर से रीमेक के अधिकार खरीदने की बात शुरू की। रीमेक के अधिकार पाने के बाद
ही पहलाज निहलानी फिल्म के लिए कास्ट तय करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 30 June 2015
पहलाज निहलानी भी बनायेंगे रीमेक फिल्म
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment