Monday, 8 June 2015

राहत फ़तेह अली खान का होना 'ज़रूरी था'

भट्ट कैंप की कोई फिल्म हो और उसमे किसी पाकिस्तानी सिंगर का गीत न हो यह हो नहीं सकता।  इसीलिए मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में राहत फ़तेह अली खान का होना 'ज़रूरी था' । राहत का नया एल्बम 'बैक २ लव' भारत में सबसे ज़्यादा बिक्री वाला नॉन फलं एल्बम बन चूका है।  सलमान अहमद का यह एल्बम अपनी रिटेल और डिजिटल चार्ट्स पर रिलीज़ के कुछ घंटो में ही शीर्ष पर पहुँच गया।  इस एल्बम का एक गीत 'ज़रूरी था' के वीडियो में उस समय की गौहर खान और कुशल टंडन की रियल लाइफ जोड़ी को लिया गया था।  इस एल्बम के रोमांस और राहत की गायिकी की शोहरत भट्ट कैंप तक पहुँचना लाजिमी था।  इस वीडियो को वेवो और यूट्यूब पर चार करोड़ से ज़्यादा देखा जा चूका है।  ऐसे में इतने मशहूर एल्बम को मोहित सूरी ने अपनी फिल्म में शामिल करना फिल्म की पब्लिसिटी के लिहाज़ से ठीक समझा।  'हमारी अधूरी कहानी' में इस गीत के ज़रिये मोहित सूरी यह जताने का प्रयास करेंगे कि मोहब्बत के रास्ते कभी आसान नहीं होते।  इस गीत को विद्या बालन और इमरान हाशमी के करैक्टर पर फिल्माया गया है।  इस गीत से उनके दर्द और तड़प को दिखाया जायेगा।  अपने एल्बम के एक गीत को मोहित सूरी की फिल्म हमारी अधूरी कहानी में ख़ास तौर पर लिए जाने से खुश नज़र आ रहे राहत कहते हैं, "यूनिवर्सल द्वारा जारी मेरे इस गीत के वीडियो को पहले ही चार करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।  अब इसका बॉलीवुड फिल्म सांग बन जाना सोने पे सुहाग जैसा है।  इसे नई ज़िन्दगी मिल गई है।"

No comments: