विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल बनाये जाने की खबर है। २००७ में रिलीज़ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और ऋषि कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त तरीके से सफल हुई थी। अब जबकि, सीक्वल फिल्मों का सिलसिला चल निकला है और सीक्वल फ़िल्में सफल हो रही हैं, विपुल शाह और अक्षय कुमार ने फिर हाथ मिला लिए हैं। हालाँकि, विपुल 'नमस्ते लंदन' की सीक्वल फिल्म २०१३ में ही शुरू करना चाहते थे। लेकिन, अक्षय कुमार के अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हो जाने के कारण फिल्म फ्लोर तक नहीं पहुँच सकी। सूत्र बताते हैं कि अब नमस्ते लंदन का सीक्वल इस साल की दूसरी छमाही में किसी समय फ्लोर पर जायेगा। इस समय तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग पूरी कर चुके होंगे। अभी सीक्वल फिल्म के बहुत से डिटेल साफ़ नहीं हुए हैं, मसलन फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका क्या कटरीना कैफ ही होंगी ! लेकिन, इतना साफ हो चूका है कि नमस्ते लंदन के सीक्वल का टाइटल 'नमस्ते लंदन २' नहीं होगा। इस फिल्म का नाम 'नमस्ते इंग्लैंड' रखा गया है। फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल है। लेकिन, फिल्म का प्लाट बिलकुल नया है। फिल्म की शूटिंग लंदन के अलावा पंजाब, मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 June 2015
एक बार फिर नमस्ते लंदन
Labels:
फिल्म पुराण

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment