पिछले दिनों, मुंबई में मानसून की पहली बारिश के बाद नए बैनर एमएफसी' के अंतर्गत फिल्म 'फ़िल्मी रासलीला' की शूटिंग शुरू हो गई। विनोद के गर्ग द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी शिराज़ हेनरी ने लिखी है। इस फिल्म से बॉलीवुड को एक नया खान अभिनेता मिल जायेगा। यह नया चेहरा फहीम खान का है, जो उत्तर भारत से हैं। वह स्टंट और डांस के माहिर हैं। वेंकटेश रमेश इस फिल्म के विलेन हैं, जो साउथ की फिल्मों में रजनीकांत के अपोजिट विलेन का किरदार कर चुके हैं। एक अन्य नया चेहरा ब्यूटीफुल देवी का है, जो अरुणाचल प्रदेश से हैं। शिराज़ हेनरी की फिल्म का टाइटल ही फिल्म के कंटेंट को साफ़ करने वाला है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में फिल्म उद्योग है। फिल्म उद्योग की कास्टिंग काउच, अंग प्रदर्शन, सेक्स अपील, आदि सभी कुछ है। यानि दर्शकों की आँखों को ठंडक पहुंचाने वाला पूरा मसाला। इस फिल्म का संगीत कुमार डी ने तैयार किया है, बोल वीपी बिजनौरी ने लिखे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 June 2015
शिराज़ हेनरी की 'फ़िल्मी रासलीला'
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment