अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' के वॉटर परिवार की ग्रहणी स्काईलर वॉटर के करैक्टर से मशहूर अभिनेत्री एना गन ने कोई डेढ़ दर्जन फ़िल्में की हैं। अब वह कोई तीन साल बाद मीरा मेनन की इंडिपेंडेंट फिल्म 'इक्विटी' से वापसी कर रही हैं। ब्रेकिंग बैड में एना का बीमार पति बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के ख्याल से गलत तरह से पैसे कमाने की कोशिश करता है। इस काम में उसकी सहयोगी बनती हैं, उसकी पत्नी स्काईलर। अब यह तो देखने की बात होगी कि वाल स्ट्रीट पर एक महिला निर्देशक के नज़रिये वाली फिल्म 'इक्विटी' में अपने इन्वेस्टर बैंकर के अपने रोल को कितना स्वाभाविक बना पाती हैं। वैसे इस किरदार में एना के लिए अभिनय के पूरे अवसर हैं। एना का इन्वेस्टर बैंकर किरदार एक भारी आर्थिक घोटाले में फंस जाता है। जब वह इन्वेस्टर बैंकर मामले की तह तक जाने की कोशिश करता है, उसे पता चलता है कि वाल स्ट्रीट का संसार तो भयंकर घोटालों का जाला है। इस फिल्म के प्रोडक्शन से अभिनेत्री साराह मेगन और अलीशिया रेनर द्वारा स्थापित ब्रॉड स्ट्रीट पिक्चर्स जुडी हुई है। इस कंपनी का उद्देश्य हॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए अच्छे और रुचिकर भूमिकाओं वाली फ़िल्में बनाना। एना गन इस समय यूएस टीवी के क्राइम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल माइंडस के स्पिन-ऑफ में लिली लैबर्ट का किरदार कर रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 July 2015
एना गन का फाइनेंसियल तमाशा 'इक्विटी'
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment