Wednesday, 15 July 2015

आज दर्शक 'बाहुबली' ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम को देखते !

आज जब साउथ की फिल्म 'बाहुबली' पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान स्थापित कर रही है, बॉलीवुड के दो एक्टरों के चेहरों पर उदासी छाई होगी।  फिल्म में  बाहुबली और भल्लालदेवा की भूमिका के लिए बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली की पहली पसंद प्रभाष और राणा दग्गुबती नहीं थे। उस समय  राजामौली अपनी इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी बनाना चाहते थे।  वह दो बाहुबली भाइयों की इस दास्तान को सुन्दर कद काठी के बॉलीवुड अभिनेताओं जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन के पास भेज दी।  कहा तो यह जाता है  कि तारीखों की समस्या के कारण यह दोनों अभिनेताओं इस फिल्म को नहीं कर सके।  लेकिन, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि राजामौली को इन दोनों ही अभिनेताओं ने जवाब देने तक की ज़हमत नहीं उठाई।  इस पर निराश हो कर राजामौली ने प्रभाष और राणा दग्गुबती को लेकर फिल्म शुरू कर दी।  आज चार भाषाओँ में रिलीज़ फिल्म 'बाहुबली' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ और बना रही है।  यह फिल्म सबसे तेज़ केवल दो दिनों में १०० करोड़ कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।  यह फिल्म इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर टॉप टेन फिल्मों में शामिल हो गई है।  ऐसे  समय में निश्चय ही ऋतिक रोशन  और जॉन अब्राहम पछता रहे होंगे कि उन्होंने बाहुबली राजामौली को जवाब तक न देने की हिमाकत कैसे कर दी।

No comments: