Sunday, 5 July 2015

रीस विदरस्पून लडेगी अश्लेज वॉर !

फिल्म ‘वाक द लाइन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पाने वाली अभिनेत्री रीस विदरस्पून के पास ३९ साल की उम्र में भी अच्छी भूमिकाओं की कमी नहीं।  अच्छा विषय हो तो वह उस पर खुद फिल्म बनाने में नहीं चूकती।  पेनीलोप, गॉन गर्ल, हॉट परसूट और वाइल्ड जैसी फिल्मे प्रमाण हैं कि रीस को अच्छे विषय की चाहत हैं। अब वह फॉक्स २००० के साथ गेल त्ज़ेमच लेमन की किताब अश्लेज वॉर पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इस फिल्म को द आयरन लेडी और सुफ़रागेट के राइटर अबी मॉर्गन लिख रहे हैं। यह किताब ऑप्स युद्धक्षेत्र में महिला सैनिकों की अनकही कहानी है, जिसमे अमेरिकी सेना स्पेशल ऑपरेशनस कमांड की कुछ महिला सैनिकों को अफगानिस्तान में युद्ध के लिए भेजती है। सीएसटी २ के नाम से जानी जाने वाली इस बटालियन के लिए महिला सैनिकों का चुनाव कठोरतम ट्रेनिंग के बाद किया जाता है। इस युद्ध में जाने वाली कमांड की लेफ्टिनेंट आश्ले वाइट थी, जो इस युद्ध में मारी जानेवाली सीएसटी २ की पहली सैनिक थी। इसी लेफ्टिनेंट आश्ले वाइट का किरदार रीस विदरस्पून करेंगी। रीस इस समय भी कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। वह डेविड ई० केली की नई सीरीज बिग लिटिल लाइज में भी काम करेंगी। 

No comments: