Sunday, 5 July 2015

पिंक पैंथर नहीं डायरेक्ट करेंगी एवा डूवेर्ने

सेल्मा डायरेक्टर अवा डूवेर्ने ने साफ़ कर दिया है कि वह ‘ब्लैक पैंथर’ का निर्देशन नहीं कर रही। पिंक पैंथर का निर्माण मार्वेल द्वारा किया जा रहा है। एक मगज़ीन को इंटरव्यू में अवा ने बताया कि फिल्म की कहानी को लेकर मार्वल और मेरे विचारों में काफी मतभेद था। मार्वल का काम करने का अपना तरीका है। अवा कहती हैं, “वह (मार्वेल) फैंटास्टिक हैं। दुनिया के लोग उनके काम को पसंद भी करते हैं। मुझे ख़ुशी है कि वह मेरे पास आये।” वैसे बताते चले कि वाकंडा राज्य के सुपर मैन ब्लैक पैंथर का किरदार अवा का पसंदीदा है। इसीलिए उनके दिमाग में ब्लैक पैंथर का एक खाका है। वह इसे अपने तरीके से पेश करना चाहती थी। जबकि, ब्लैक पैंथर मार्वेल कॉमिक्स का एक सुपर हीरो किरदार होने के नाते, मार्वेल के लोग उस पर अपना दृष्टिकोण रखते थे। इसलिए, बाद में क्रिएटिव डिफरेंस की स्थिति पैदा हो, उससे पहले ही प्रोजेक्ट से निकल जाना बेहतर समझा अवा डूवेर्ने ने। ताज़ा खबरों के अनुसार मार्वेल द्वारा ब्लैक पैंथर पर फिल्म का निर्माण चैडविक बोसमैन को मुख्य भूमिका मे लेकर शुरू कर दिया गया है। यह फिल्म ३ नवम्बर २०१७ को रिलीज़ होगी।

No comments: