लगातार चौथे वर्ष इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न, भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज़ोर शोर से मनाने के लिए तैयार है।मेलबोर्न में अगस्त माह में होने वाले इस फेस्टिवल की थीम समानता है। विद्या बालन एक बार फिर इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण होंगी।सुपरस्टार, मिस्टर इंडिया अनिल कपूर,15 अगस्त को इस फ़ेस्टिवल में भारतीय तिरंगे को फहराएंगे।इस महोत्सव में मेलबोर्न की विशिष्ट शख्सियतें मौजूद रहेंगी।अनिल कपूर अपनी नयी फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' और इंडियन सिनेमा की धड़कन माने जाने वाली फ़िल्म 'मिस्टर इंडिया' प्रस्तुत करेंगे। इस महोत्सव के मास्टर स्ट्रोक सेक्शन में ऑस्ट्रेलियाई विभूति पॉल कॉक्स द्वारा भारत पर बनायीं गयी डाक्यूमेंट्री, सत्यजीत रॉय की चारुलता और फ़िल्म नायक प्रदर्शित की जायेगी।अनिल कपूर ने बताया कि भारतीय सिनेमा का विश्व के विभिन्न देशों में प्रतिनिधित्व् करना हमेशा से ही उनके लिए गौरव की बात रही है।और इसका महत्व तब और बढ़ जाता है जब आपको स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश के तिरंगे को फहराने का मौका मिलता है।अनिल मेलबोर्न में सिनेमा प्रेमियों से रुबरु होने के लिए बेहद उत्साहित है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 17 July 2015
मिस्टर इंडिया मेलबोर्न में फहराएंगे तिरंगा
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment