शेष भारत में अपनी फिल्मों 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' से पहचाने जाने वाले राणा दग्गुबती की सह भूमिका वाली फिल्म 'बाहुबली' दक्षिण से निकल कर शेष भारत में अपना दम ख़म दिखाने के लिए तैयार है। राणा दग्गुबती के साथ प्रभाष, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी अभिनीत एस एस राजामौली निर्देशित ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' जहाँ दक्षिण में तमिल और तेलुगु के दो हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही हैं। वही शेष भारत में इस फिल्म को १५०० सौ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है। पूरी दुनिया में प्रभाष की फिल्म के कुल चार हजार प्रिंट रिलीज़ किये जा रहे हैं। 'बाहुबली' दो हिस्सों में बनी ढाई सौ करोड़ लागत वाली फिल्म है। लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में इतनी बड़ी रिलीज़ मिल जाना करण जौहर जैसे निर्माता के दम का ही बूता है। करण जौहर ने फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ मुंबई में भी पूरे ताम झाम के साथ करवाया। उन्होंने फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया। यही कारण है कि राणा दग्गुबती के अलावा किसी जाने पहचाने चहरे के न होने के बावजूद 'बाहुबली' का दम देखने के लिए हिंदी दर्शक तैयार हैं।


No comments:
Post a Comment