जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' की फिल्मिंग अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन ५ जुलाई को पूरी हो गई। स्पेक्ट्र की आखिरी लोकेशन शूटिंग इसी महीने मोरक्को में शुरू हुई थी। बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। इस प्रकार से स्पेक्ट्र सात महीनों में पूरी दुनिया की लोकेशन में शूट कर पूरी की जा चुकी है। स्पेक्ट्र की शूटिंग पूरी होने के बाद संडे की रात स्पेक्ट्र की यूनिट के लिए जश्न की रात थी। लेकिन, इस रैप पार्टी के बावजूद फिल्म के डायरेक्टर सैम मेंडिस और उनके साथियों का काम ख़त्म नहीं हुआ है। क्योंकि, अभी बहुत सा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क किया जाना है। स्पेशल इफेक्ट्स के दृश्य भी शूट होने हैं। सैम मेंडिस के पास समय की काफी कमी है। क्योंकि, ब्रितानी जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्ट्र' पूरी दुनिया से पहले यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। स्पेक्ट्र की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तारिख ६ नवंबर २०१५ है, लेकिन यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम में २७ अक्टूबर को ही रिलीज़ हो जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 July 2015
जेम्स बांड सीरीज की २४ वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' हुई पूरी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment