पिछले दिनों हॉलीवुड से खबर थी कि तीसरी स्टार ट्रेक फिल्म की शूटिंग वैन्कूवर में शुरू हो गई है। अब सिमोन पेग ने यह रहस्य खोल दिया है कि स्टार ट्रेक सीरीज की तीसरी फिल्म का शीर्षक ‘स्टार ट्रेक बियॉन्ड’ होगा। इस फिल्म को फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की फिल्मों के निर्देशक जस्टिन लिन डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी इस फिल्म का प्लाट साफ़ नहीं है। मगर पूरी संभावना है कि कप्तान किर्क और उनके साथी ब्रह्माण्ड के काफी अन्दर नई ज़िंदगी और नई संस्कृति के लिए नई दुनिया की खोज करते नज़र आयें। इस फिल्म में कैप्टेन किर्क की भूमिका क्रिस पाइन करेंगे। उनके साथियों स्पॉक, डॉक्टर मैककॉय, उहुरा, स्कॉटी, सुलू और चेकोव का किरदार क्रमशः ज़चरी कुइंतो, कार्ल अर्बन, जोए सल्दाना, सिमोन पेग, जॉन चो और अन्तोन येल्चिन करेंगे। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की कहानी डौग जुंग के साथ सिमोन पेग ने ही लिखी है। यह भी पता चला है कि फिल्म के विलेन इदरिस अल्बा होंगे। सोफ़िया बौटेल्ला को भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। फिलहाल, इन सभी खबरों की पैरामाउंट पिक्चरस से पुष्टि होनी है। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की यूके रिलीज़ के लिए अगले साल ८ जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 July 2015
स्टार ट्रेक बियॉन्ड
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment