Wednesday, 15 July 2015

क्या एक्स मेन फिल्मे करेंगी जेनिफ़र लॉरेंस

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की म्युटेंट स्टोरी ‘एक्स-मेन: अपोकैलिप्स’ मई में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में जेनिफ़र लॉरेंस के मशहूर मिस्टीक करैक्टर के अलावा माइकल फॉस्बेंडर और जेम्स मैकवॉय क्रमशः म्युटेंट मैग्नेटो और प्रोफेसर एक्स किरदार भी दर्शकों में उत्तेजना फैलाने आ रहे हैं।  एक्स-मेन सीरीज में अभी दो सीक्वल और बनाये जाने हैं।  इन दोनों फिल्मों में अपनी अपनी  भूमिकाओं के लिए फॉस्बेंडर और मॅकवॉय को साइन कर लिया गया है।  लेकिन, जेनिफर लॉरेंस अभी असमंजस में हैं। वह समझ नहीं पा रही है कि वह आगामी दो एक्स-मेन फिल्मों में पूरे शरीर को नीली ड्रेस से ढक कर दर्शकों के सामने आये या नहीं ! द सिल्वरलाइनिंग  प्लेबैक के लिए ऑस्कर जीत चुकी जेनिफर को द हंगर गेम्स सीरीज से खासी शोहरत मिली।  एक्स-मेन सीरीज को २०११ में रिलीज़ फिल्म एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास से ज्वाइन करने वाली जेनिफर का रोल द हंगर गेम्स सीरीज की पहली दो फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता के बाद एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में बढ़ा दिया गया।  इस फिल्म के बाद जेनिफर लॉरेंस को हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट १ और पार्ट २ में मौका मिला और म्युटेंट फिल्म एक्स-मेन अपोकलिप्स भी मिल गई।  जेनिफर लॉरेंस इस समय २० मिलियन डॉलर की फीस पा रही हैं।  बताया जा रहा है कि विज्ञानं फंतासी फिल्म पैसेंजर के बाद तो उनकी फीस इसे ज़्यादा भी की जा सकती है।  इसीलिए एक्स-मेन सीरीज की बाकी दो फिल्मों में मिस्टीक की भूमिका करने के बारे में पूछे जाने वाले सवालों पर जेनिफर कहती है, "मैंने  फॉक्स से कभी यह नहीं कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दिया जाए । ताकि, मैं न कह सकूँ।" जेनिफर का सीधा जवाब न देना यह बताता है कि जेनिफर को फॉक्स स्टूडियोज से २० मिलियन डॉलर के ऑफर का इंतज़ार है।   

          

No comments: