पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफ़र' की नायिका माहिरा खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' में उनकी नायिका बन कर आ रही हैं। 'रईस' अगले साल ईद में रिलीज़ होनी है। लेकिन, इससे पहले इसी ईद में माहिरा खान की एक पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' रिलीज़ होने जा रही है। 'बिन रोये' दो बहनों के प्यार और विश्वासघात की कहानी है। एक आदमी इन दोनों बहनों के बीच के समर्पण को परखने के लिए दोनों बहनो से अलग अलग मोहब्बत का नाटक करता है। इस फिल्म में माहिरा के अलावा हुमायूँ सईद, अर्मीना राणा खान, अदील हुसैन, जावेद शेख, जहान्ज़ेब खान और ज़ेबा बख्तियार खास भूमिकाओं में हैं। 'बिन रोये' में माहिरा के अलावा दर्शक ज़ेबा बख्तियार को रणधीर कपूर की फिल्म 'हिना' मे ऋषि कपूर की नायिका के बतौर देख चुके हैं। जावेद शेख कई हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करते नज़र आते हैं। निर्माता मोमिना दुरैद की फिल्म 'बिन रोये' का निर्देशन शहज़ाद कश्मीरी के साथ खुद मोमिना ने किया है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड वितरण हम फिल्म्स और बी ४ यू फिल्म्स कर रहे हैं। फिल्म ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 July 2015
शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की नायिका माहिरा की फिल्म 'बिन रोये'
Labels:
सरहद पार

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment