अनुराधा चटर्जी खोपकर जिन्हे हम कई प्ले ,म्यूजिक वीडियो और फिल्म में देख चुके हैं, अब नए अवतार यानि कि शेफ के रूप में नज़र आएँगी। जी हाँ अनुराधा ने एक्टिंग और डांस के बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर कुकिंग की एडवांस ट्रेनिंग ली और शेफ बनकर हिंदुस्तान आयीं । अपने पति रोहित खोपकर के साथ मिलकर किचन १६२३ शुरू किया। अनुराधा की माँ रमा अधिकारी ने उनका खूब साथ दिया। इस किचन में करुणा मार्केटिंग देखेंगी और रफत एडम प्रोडक्शन देखेंगी। इस किचन आपको सभी खाने की चीज़ें मिलेंगी ,सिर्फ आप फ़ोन करके आर्डर कीजिये और आपका पार्सल आपके घर पहुँच जायेगा। अँधेरी में इसका एक टेस्ट सेशन रखा गया जहाँ फिल्म कलाकार राकेश कुकरेती आये। अनुराधा ने हिंदुस्तान आकर इंडिगो में कुछ समय काम भी किया। अनुराधा को केक ,कुकीज़ ,सैंडविच ,अलग किस्म की चाय और सभी प्रकार के खाने बनाने का हुनर है। हम उन्हें आल थे बेस्ट कहते हैं नए काम के लिए।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 July 2015
एक्ट्रेस,मॉडल और शेफ अनुराधा चटर्जी खोपकर ने अपना किचन १६२३ शुरू किया।
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment