अंट-मैन के प्रीमियर को जाने से पहले लेखक निर्देशक जेम्स गन ने ट्वीट कर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के सीक्वल का ऐलान कर दिया। मार्वेल की इस फिल्म का टाइटल ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ होगा। हालाँकि, इस शीर्षक को केविन फ़ीज ने अंट-मैन की प्रेस कांफेरेस में अपनी जुबां से पहले ही फिसला दिया था। हालाँकि, खबरों के अनुसार फ़ीज की जुबान का फिसलना फिल्म के प्रचार की दृष्टि से किया गया था। फिल्म का कथानक अभी बहुत साफ़ नहीं किया गया है। लेकिन, जेम्स गन ने इशारों में यह ज़रूर साफ़ कर दिया है कि यह फिल्म ज्यादा इमोशनल होगी। यह पीटर क्विल के अपने पिता से इमोशनल टकराव का मामला होगा। फिल्म में क्रिस प्राट पीटर क्विल की मुख्य में नज़र आयेंगे। ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ की रिलीज़ की तारीख २०१७ में २८ अप्रैल रखी गई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 July 2015
वॉल्यूम २ में गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment