संगीत और फिल्मों के बाद पंजाबी तड़का क्रिकेट में भी। जी हाँ, पंजाबी मनोरंजन का चेहरा बदलने के लिए बॉक्स क्रिकेट लीग पंजाब आ रहा है। इस लीग से पंजाब की फिल्म, संगीत और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां जुड़ेंगी। यह हस्तियां भारत के अलावा यूके, यूएसए और कनाडा से भी होंगी। पिछले साल टेलीविज़न की १५० हस्तियों को लेकर ड्रामा, क्रिकेट और सेलिब्रिटी का गठजोड़ बॉक्स क्रिकेट लीग में नज़र आया था । अब बॉक्स क्रिकेट लीग को पंजाब का तड़का दिया गया है। इस लीग में एषा देओल, गीता बसरा और अन्य पंजाबी हस्तियों की पांच क्रिकेट टीम इंडोर क्रिकेट खेलती नज़र आएंगी। इस लीग के लिए एक्सम टेलीमीडिया द्वारा बालाजी टेलीफिल्म्स से अधिकार प्राप्त किये गए हैं। देखने वाली बात होगी कि यह क्रिकेट लीग पंजाबी मनोरंजन को किस मुकाम तक ले जाती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 13 July 2015
अब पंजाब क्रिकेट लीग
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment