गमन, आगमन और उमरावजान जैसी फिल्मों के निर्माता मुज़फ्फर अली पूरे बीस साल बाद वापसी कर रहे हैं। उमरावजान की तरह उनकी अगस्त में रिलीज़ होने को तैयार फिल्म 'जाँनिसार' भी पीरियड रोमांस ड्रामा होगी। यह फिल्म १८५७ यानि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद के भारत पर फिल्म होगी। इस फिल्म से पाकिस्तान के एक्टर इमरान अब्बास के साथ स्टाइल और फैशन आइकॉन पेरनिया कुरैशी का फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह अमीर और नूर की म्यूजिकल रोमांस कहानी है। जानिसार को २१ अगस्त को रिलीज़ किया जाना तय था। लेकिन, १४ अगस्त को धर्मा प्रोडक्शंस की बिग बजट फिल्म 'ब्रदर्स' की रिलीज़ तय हो गई। ब्रदर्स में अक्षय कुमार और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में है। ब्रदर्स की रिलीज़ के कारण सिंगल स्क्रीन थिएटर लगभग फुल हैं। मल्टीप्लेक्सों ने भी अपने ज़्यादातर स्क्रीन ब्रदर्स के लिए बुक कर दिए हैं। इसलिए, इसमे शक था कि जानिसार को पर्याप्त स्क्रीन मिल पायेगा। इस पर तमाम बातचीत के बाद यह तय पाया गया कि फिल्म की रिलीज़ दो हफ्ता पहले यानि ७ अगस्त को कर दी जाये। इससे जानिसार को एक हफ्ता ही सही, ठीक-ठाक स्क्रीन्स मिल सकती हैं। जानिसार को दो हफ्ते पहले रिलीज़ करने के सम्बन्ध में मुज़फ्फर अली कहते हैं, "हम तो फ़कीर लोग हैं। जो अपने फन (आर्ट) पैर जान लगाते हैं। मैं नहीं जानता कि इंडिपेंडेंट सिनेमा को सर्वाइव करने में इतनी परेशानियां हो सकती हैं। कोई भी सपोर्ट नहीं करता। इसीलिए मैं बिना किसी स्टूडियो के सपोर्ट के खुद अपनी फिल्म रिलीज़ कर रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स दर्शकों को मेरी फिल्म देखने का मौका देंगे। "
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment