वीर दास और सुरवीन चावला को वी मोशन पिक्चर्स की थ्रिलर फिल्म 'प्लान बी' के लिए साइन किया गया है। यह एक बैंक रॉबरी की कहानी है। इस फिल्म में वीर दास और सुरवीन चावला सिंगापुर में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल बने हैं, जो रॉबरी के षडयंत्र में फंसे नज़र आते हैं। वीर दास की २०१४ में तीन फ़िल्में शादी के साइड इफेक्ट्स, रिवाल्वर रानी और अमित साहनी की लिस्ट रिलीज़ हुई थी। इस समय उनकी सनी लियॉन के साथ फिल्म मस्तीज़ादे सेंसर के चंगुल में फांसी हुई है। उनकी १९८४ के सिख विरोधी दंगों पर फिल्म शूट हो रही है। एक फिल्म संता बंता पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है। सुरवीन चावला की एक पंजाबी फिल्म 'हीरो : नाम याद रखी पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है। वह इस साल वैलकम बैक में आइटम गर्ल बनी नज़र आएंगी। निर्देशक हरीश राउत की फिल्म प्लांट बी की शूटिंग इस सितम्बर में शुरू होगी तथा अगले साल रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 July 2015
वीर दास और सुरवीन चावला का 'प्लान बी'
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment