कल तुर्की में ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर ने १९९० की फिल्म 'आशिक़ी' के एक गीत 'धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आ जाना' का रीक्रिएट वर्शन की शूटिंग की। इस गीत को यो यो हनी सिंह के द्वारा रीक्रिएट किया गया है। यह हनी सिंह द्वारा रीक्रिएट किये गए गीतों के एल्बम का वीडियो है। भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि स्वरुप यह गीत रीक्रिएट कराया है। गुलशन कुमार का यह पसंदीदा गीत है। इस गीत में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को एक दूजे में खोये हुए दिखाया गया था। कुछ इस प्रकार के है ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर के बीच का यह वीडियो सांग !


No comments:
Post a Comment