कभी सुपर स्टारडम के लिए अमिताभ बच्चन को चुनौती अभिनेता विनोद खन्ना के तीसरे बेटे साक्षी खन्ना का भी बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने ही लिखा है। संजय लीला भंसाली ने तीन साल पहले देखा था और उसी समय उनके लिए स्क्रिप्ट फाइनल कर दी थी। फिर संजय गोलियों की रासलीला : राम-लीला और बाजीराव मस्तानी में व्यस्त हो गए। अब बाजीराव मस्तानी की रिलीज़ के बाद संजय लीला भंसाली साक्षी की फिल्म की शुरुआत करेंगे। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म होगी। उल्लेखनीय है कि साक्षी के पिता विनोद खन्ना आज भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में ख़ास भूमिका में नज़र आएंगे । साक्षी खन्ना के दो बड़े भाई राहुल और अक्षय का भी फिल्मों में अपना मुकाम रहा है। हालाँकि, राहुल ने इक्का दुक्का हिंदी फ़िल्में ही की। लेकिन, अक्षय खन्ना ने हिंदी फिल्मों में. बॉर्डर, ताल, दिल चाहता है, हमराज़, दीवानगी, हंगामा, दीवाना, रेस, आदि फिल्मों के साथ, लम्बी पारी खेली। फिलहाल, राहुल और अक्षय हिंदी फिल्मों में कम सक्रिय है। अब समय बताएगा कि क्या साक्षी खन्ना अपने पिता की तरह बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलने आ रहे हैं। हालाँकि, संजय लीला भंसाली को लगता है कि साक्षी खन्ना में बहुत कुछ विनोद खन्ना जैसा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 July 2015
विनोद खन्ना का तीसरा बेटा भी बॉलीवुड में
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment