कमल हासन और अनंत महादेवन का नाता पुराना है। अनंत महादेवन ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम', 'उत्तम विलेन' और अब 'पापनशम' में काम किया है। वह विश्वरूपम के सीक्वल 'विश्वरूपम २' में भी अभिनय कर रहे हैं। बॉलीवुड के दर्शक जानते हैं कि अनंत महादेवन फिल्म डायरेक्टर भी हैं। थ्रिलर फिल्मों की उनकी ख़ास शैली है। पिछले साल रिलीज़ साठ के दशक के बॉलीवुड पर फिल्म 'एक्सपोज़' में उन्होंने अच्छा रहस्य बांधा था। अब उनकी एक स्वतंत्रता सेनानी की बायोपिक 'गौर हरी दास्तान- द फ्रीडम फाइल' १४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी के खुद को सेनानी साबित करने के लिए झेली गई कठिनाइयों का मार्मिक चित्रण हुआ है। जब कमल हासन को अपनी फिल्म 'पापनाशम' के प्रचार के दौरान यह मालूम पड़ा कि अनंत ने एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी पर फिल्म बनाई है तो वह फिल्म देखने की इच्छा प्रकट करने से खुद को रोक नहीं पाये। खुद कमल हासन ने स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण करने वाली फिल्म 'हे राम' का निर्देशन किया था। कमल हासन ने खुद द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंडियन' में स्वतंत्रता सेनानी का किरदार किया था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन का 'गौर हरी दास्तान' देखने की इच्छा जताना अनंत महादेवन के लिए किसी अवार्ड पाने से काम नहीं हैं। इसीलिए पापनाशम का प्रचार ख़त्म हो जाने के बाद अनंत अपनी फिल्म को कमल को दिखाएंगे। वैसे कमल हासन के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि अनंत ने अपनी फिल्म ३० शिड्यूल में पूरी कर ली।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 July 2015
कमल हासन देखना चाहेंगे स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी की दास्तान !
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment