Monday, 6 July 2015

अब 'टर्मिनेटर' नहीं रहे अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर

अब टर्मिनेटर अमेरिका के लिए खतरों का खिलाड़ी नहीं रहा ।  अमेरिकियों को अब दैत्याकार डायनासोर के खतरों से खेलना अच्छा लगता है।  मशीन मानव अर्नाल्ड श्वार्ज़नेजर उनके हीरो नहीं।  अब डायनासोर से भिड़ने वाला क्रिस प्राट उनका सुपर हीरो है ।  कम  से कम अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के दर्शकों ने तो यही फैसला सुनाया है।  क्रिस प्राट की विज्ञानं फंतासी डायनासोर फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' लगातार चौथे वीकेंड में भी यूएस बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है।  इस फिल्म ने ३०.९ मिलियन डॉलर का वीकेंड कर, ३०.१ मिलियन डॉलर का वीकेंड मनाने वाली  एनीमेशन कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'इनसाइड आउट' को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। लेकिन अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड का फायदा उठाने के लिहाज़ से रिलीज़ कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर और माचो अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्ज़नेजर की टर्मिनेटर के रूप में वापसी  कराने वाली फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसिस' का अमेरिकी युवाओं ने फीका स्वागत किया।  इस फिल्म को ३,७५८ थिएटर में रिलीज़ किया गया था।  लेकिन, 'टर्मिनेटर जेनिसिस' ७,६३७ डॉलर प्रति स्क्रीन के औसत से केवल २८.७ मिलियन डॉलर ही कलेक्ट कर सकी।

पैरामाउंट पिक्चर्स यह उम्मीद है कि टर्मिनेटर जेनिसिस' पहले पांच दिनों में ४४.१ मिलियन का कलेक्शन कर लेगी।  टर्मिनेटर का यह कलेक्शन इस सीरीज की पिछली दो तीन फिल्मों के लिहाज़ से भी काफी कम है।टर्मिनेटर साल्वेशन (२००९) को ३५३० थिएटर में रिलीज़ किया गया था।  इस फिल्म ने १२.०५६ डॉलर प्रति स्क्रीन की औसत से ४२.६ मिलियन डॉलर का वीकेंड कलेक्शन किया था।  उससे पहले २००३ में रिलीज़ टर्मिनेटर : राइज ऑफ़ द मशीनस ने ३५०४ थिएटर में १२,५६८ डॉलर प्रति स्क्रीन की औसत से ४४ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  बहरहाल, जुरैसिक वर्ल्ड का डायनासोर सफर ज़ारी है।  यह फिल्म सबसे तेज़, केवल २४ दिनों में,  ५५० मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर  चुकी है।  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड ने ८२६.९ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया है।  अब यह सबसे तेज़ १ बिलियन डॉलर का बिज़नेस करने वाली, पांचवी फिल्म बन चुकी है।  अब इस फिल्म ने इसी साल १.३७ बिलियन डॉलर का बिज़नेस करने वाली फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' को पीछे छोड़ दिया है।  



No comments: