बॉक्स ऑफिस पर काई पो चे जैसी सफल फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर की नयी फ़िल्म फितूर चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन का हिंदी रूपांतरण है। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फ़िल्म फितूर की तमाम शूटिंग कशमीर और दिल्ली मेँ होगी. इस फिल्म का खास आकर्षण हैं रेखा, जो फ़िल्म में एक चंचल बेगम का रोल कर रही हैं. फितूर में पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी बन रही है। आदित्य एक कश्मीरी युवा नुर की भूमिका में हैँ तथा कटरीना कैफ उनकी प्रेमिका फिरदोस के रोल में हैं. इस प्रकार से आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर अपने बड़े भैया सिद्धार्थ रॉय कपूर की कंपनी यूटीवी की फ़िल्म में मुख्य भूमिका कर रहे हैं. फितूर की स्क्रिप्ट सुप्रतीक सेन और अभिषेक कपूर ने मिल कर लिखी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 15 May 2014
रेखा की फितूर
Labels:
फिल्म पुराण

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment