एक्स-मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का इंडिया कनेक्शन क्या है? एक्स-मेन सीरीज की सातवीं फिल्म डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में अभिनेता ह्यू जैकमैन एक बार फिर म्युटेंट लोगन/वॉल्वरिन के रोल में हैं। पर फिल्म में ख़ास चर्चा है ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की, जो इस फिल्म में एक म्युटेंट मिस्टिक की भूमिका में है, जो नीले रंग की है तथा जिसे अपना शरीर बदल लेने की शक्ति है. दर्शक फिल्म में जेनिफर को अपना शरीर बिलकुल विपरीत दिशा में मोड़ते देख कर चकित रह जाएंगे. जेनिफर के शरीर का यह लचीलापन और फुर्ती चकित कर देने वाली है. यही एक्स-मेन डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का इंडिया कनेक्शन भी है. जेनिफर ने अपनी इस भूमिका को सहजता से अंजाम देने के लिए योग कला का सहारा लिया. जेनिफर कहती हैं, "हमने कई फाइट सींस किये हैं. पर मिस्टिक का मूवमेंट ख़ास था। उसे गिरगिट की तरह चलना और मुड़ना था। इसके लिए हमने योग का सहारा लिया। मैं योग के द्वारा अपने शरीर को ठीक विपरीत दिशा में मोड़ सकी। " दर्शक मिस्टिक का यह योग प्रदर्शन एक्स-मेन डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में २३ मई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकेंगे.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 19 May 2014
जेनिफर लॉरेंस का योग कनेक्शन !
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment