अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ होने जा रही मार्वेल की फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के पहले ट्रेलर ने ऑनलाइन रिलीज़ के बाद नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है । इस ट्रेलर को रिलीज़ के २४ घंटों के अंदर ६.१० करोड़ दर्शकों ने देख लिया था। कैप्टेन अमेरिका फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'सिविल वॉर' से पहले मार्वेल की ही फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ अल्ट्रान' के ट्रेलर को चौबीस घंटों के अंदर कीर्तिमान ३.४ मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया था। मार्वेल के सूत्र बताते हैं कि दर्शक इस फिल्म के नए ट्रेलर का बड़े परदे पर आनंद १८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ ले सकते हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि 'कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर' का दूसरा ट्रेलर कब तक जारी होगा। लेकिन, जैसी की परंपरा है, इसका दूसरा ट्रेलर फरवरी में सुपर बाउल के दौरान रिलीज़ हो सकता है। वैसे इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग कारनामे पर शंकाएं भी उठाई जा रही हैं। कारण यह है कि १८ दिसंबर को जिस फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ 'सिविल वॉर' का ट्रेलर रिलीज़ होना है, उस फिल्म के फाइनल ट्रेलर को ऑनलाइन २४ घंटों में ११.२० करोड़ दर्शकों द्वारा देखा गया था। इसलिए, सवाल यह पूछा जा रहा है कि सिविल वॉर ने किस फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ा ! क्योंकि, द फ़ोर्स अवकेंस के ट्रेलर को तो ११ करोड़ से ज़्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्वेल का इशारा सुपर हीरो फिल्म के रिकॉर्ड की और रहा होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label कैप्टेन अमेरिका. Show all posts
Showing posts with label कैप्टेन अमेरिका. Show all posts
Saturday, 5 December 2015
टूट गया 'अवेंजर्स २' का रिकॉर्ड
Labels:
Avengers,
Captain America,
Hollywood,
Star Wars,
एवेंजरस,
कैप्टेन अमेरिका,
स्टार वार्स,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)