Showing posts with label Avengers. Show all posts
Showing posts with label Avengers. Show all posts

Saturday, 2 December 2017

भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ होगी इंफिनिटी वॉर

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के पहले ऑफिशियल ट्रेलर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है।  इस ट्रेलर को २४ घंटों में २३ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चूका था। अगले साल  २०१८ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। मार्वेल की ३ नवंबर को रिलीज़ फिल्म थॉर मैग्नारॉक हिंदुस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन चुकी है।  मार्वेल और वॉल्ट डिज्नी के सहयोग को दस साल बीत चुके हैं।  इस बीच दोनों के सहयोग से बनी फिल्मों का दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार १४०० प्रतिशत तक बढ़ चुका है।  भारतीय दर्शकों को मार्वेल के सुपरहीरोज़ का जमावड़ा वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का इंतज़ार है । हॉलीवुड की फिल्मों के भारतीय दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के टाइटल, उनके किरदारों और ताकतों से भली-भांति परिचित है । अब तो भाषा की समस्या भी दर्शकों और हॉलीवुड फिल्मों के आड़े नहीं आती । सुपरहीरो फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों के उत्साह को देखते हुए स्टूडियोज ने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स ऑफिस से एक हफ्ता पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर  रिलीज़ करने का फैसला किया है । इस प्रकार से, जहाँ इनफिनिटी वॉर अमेरिका में ४ मई को रिलीज़ होगी वही यह फिल्म भारत में २७ अप्रैल को ही रिलीज़ हो जायेगी । 

Saturday, 5 December 2015

टूट गया 'अवेंजर्स २' का रिकॉर्ड

अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ होने जा रही मार्वेल की फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के पहले ट्रेलर ने ऑनलाइन रिलीज़ के बाद नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है । इस ट्रेलर को रिलीज़ के २४ घंटों के अंदर ६.१० करोड़ दर्शकों ने देख लिया था।  कैप्टेन अमेरिका फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'सिविल वॉर' से पहले मार्वेल की ही फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ अल्ट्रान' के ट्रेलर को चौबीस घंटों के अंदर कीर्तिमान ३.४ मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया था।  मार्वेल के सूत्र बताते हैं कि दर्शक इस फिल्म के नए ट्रेलर का बड़े परदे पर आनंद १८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ ले सकते हैं।  अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि 'कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर' का दूसरा ट्रेलर कब तक जारी होगा।  लेकिन, जैसी की परंपरा है, इसका दूसरा ट्रेलर फरवरी में सुपर बाउल के दौरान रिलीज़ हो सकता है।  वैसे इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग कारनामे पर शंकाएं भी उठाई जा रही हैं।  कारण यह है कि १८ दिसंबर को जिस फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ 'सिविल वॉर' का ट्रेलर रिलीज़ होना है, उस फिल्म के फाइनल ट्रेलर को ऑनलाइन २४ घंटों में ११.२० करोड़ दर्शकों द्वारा देखा गया था।  इसलिए, सवाल यह पूछा जा रहा है कि  सिविल वॉर ने किस फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ा ! क्योंकि, द फ़ोर्स अवकेंस के ट्रेलर को तो ११ करोड़ से ज़्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया था।  अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्वेल का इशारा सुपर हीरो फिल्म के रिकॉर्ड की और रहा होगा।