मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स
की फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के पहले ऑफिशियल ट्रेलर ने पूरी दुनिया में तहलका
मचा दिया है। इस ट्रेलर को २४ घंटों में
२३ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चूका था। अगले साल २०१८ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीन
फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। मार्वेल की ३ नवंबर को रिलीज़ फिल्म थॉर मैग्नारॉक हिंदुस्तान
में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन चुकी है। मार्वेल और वॉल्ट डिज्नी के सहयोग को दस साल
बीत चुके हैं। इस बीच दोनों के सहयोग से
बनी फिल्मों का दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार १४०० प्रतिशत तक बढ़ चुका है। भारतीय दर्शकों को मार्वेल के सुपरहीरोज़ का
जमावड़ा वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का इंतज़ार है । हॉलीवुड की फिल्मों के
भारतीय दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय दर्शक
हॉलीवुड फिल्मों के टाइटल, उनके किरदारों और ताकतों से भली-भांति परिचित है । अब
तो भाषा की समस्या भी दर्शकों और हॉलीवुड फिल्मों के आड़े नहीं आती । सुपरहीरो फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों के उत्साह को देखते हुए स्टूडियोज ने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स
ऑफिस से एक हफ्ता पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ करने का फैसला किया है । इस प्रकार से, जहाँ इनफिनिटी वॉर अमेरिका में ४ मई को रिलीज़ होगी वही यह फिल्म भारत में २७ अप्रैल को ही रिलीज़ हो
जायेगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 2 December 2017
भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ होगी इंफिनिटी वॉर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment