निर्देशक मोहित सूरी चेतन भगत के उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड पर अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में रिया सोमानी की भूमिका के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को लेना चाहते थे। वह कहते हैं, "जब स्क्रिप्ट मेरे हाथ में आई, मैं निश्चित रूप से कृति से मिलना चाहता था। लेकिन, तारीखों पर बात नहीं बन पाई। मैं हाफ गर्लफ्रेंड को जून में शूट करना चाहता था। कृति प्रोफेशनल एक्टर हैं। उनके हाथ में पहले से ही एक प्रोजेक्ट था।" यहाँ बताते चलें कि जब मोहित सूरी ने हाफ गर्लफ्रेंड में अर्जुन कपूर के बिहारी किरदार के अपोजिट कृति सेनन को साइन करना चाहा, उस समय कृति सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राबता की शूटिंग कर रही थी। हाफ गर्लफ्रेंड को तारीखें देने का मतलब राबता से पीछे हटना होता। अब यह बात दीगर है कि बाद में शुरू होने के बावजूद हाफ गर्लफ्रेंड राबता से तीन हफ्ता पहले रिलीज़ हो रही है। राबता ९ जून को रिलीज़ होने जा रही है। बहरहाल, कृति सेनन के इनकार के बाद मोहित सूरी ने इस भूमिका के लिए आशिकी २ और एक विलेन में साथ काम कर चुकी श्रद्धा कपूर को साइन कर लिया। इस प्रकार से डायरेक्टर - एक्टर जोड़ी मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। ध्यान रहे कि इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में सुपर हिट हुई थी । क्या हाफ गर्लफ्रेंड इस जोड़ी की तीसरी हिट फिल्म साबित होने जा रही है ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label कैसे मिली फिल्म. Show all posts
Showing posts with label कैसे मिली फिल्म. Show all posts
Sunday, 23 April 2017
हाफ गर्लफ्रेंड के लिए दूसरी पसंद थी श्रद्धा कपूर
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 15 October 2015
कैसे मिली ब्रैंडन रॉथ को सुपरमैन रिटर्न्स !
डीसी कॉमिक्स के सुपर पावर रखने वाले किरदार क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन पर पहली फिल्म १९७८ में 'सुपरमैन' टाइटल के साथ बनाई गई। इसके बाद १९८० में सुपरमैन २ तथा १९८३ और १९८७ में इस सीरीज की तीसरी और चौथी फिल्म रिलीज़ हुई। इन सभी में क्रिस्टोफर रीव सुपरमैन बने थे। इन फिल्मो से क्रिस्टोफर सुपरमैन के पर्याय बन गए। हालाँकि, सुपरमैन सीरीज की आखिरी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर या तो फ्लॉप हो गई या अपनी लागत तक वसूल नहीं सकी। सुपरमैन ४ की ज़बरदस्त असफलता के बाद सुपरमैन सीरीज की अगली फिल्म को लेकर ख़ामोशी छा गई। हालाँकि, इस दौरान वार्नर ब्रदर्स द्वारा कई असफल प्रयास किये गए। इसके बाद वॉर्नर ब्रदर्स ने ब्रयान सिंगर को जुलाई २००४ में सुपरमैन को फिर परदे पर लाने का दायित्व सौंपा । दरअसल, सुपरमैन के पांच साल बाद पृथ्वी पर लौटने का आईडिया ब्रायन सिंगर का ही था। हालाँकि, ब्रायन सिंगर कॉमिक्स के शौक़ीन नहीं थे। लेकिन उन्हें डोनर की १९७८ की फिल्म सुपरमैन पसंद आई थी। ब्रायन ने फिल्म के लिए एक्स-मेन सीरीज की फिल्म 'एक्स-मेन : द लास्ट स्टैंड को छोड़ दिया। सुपरमैन रिटर्न्स के लिए बिलकुल नए अभिनीत ब्रैंडन रॉथ को साइन किया गया था। ब्रैंडन रॉथ की उस समय तक कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी। ब्रैंडन को सुपरमैन के लिए साइन किये जाने का किस्सा बड़ा दिलचस्प है। ब्रैंडन ने रॉथ को एक कॉफी शॉप में मिलने के लिए बुलाया। उस समय तक सिंगर एक्स-मेन सीरीज की पहली दो फिल्मों से मशहूर हो चुके थे। दोनों के टेबल पर कॉफ़ी रखी गई। अब हुआ क्या कि नर्वस ब्रैंडन रॉथ ने जैसे ही अपने कांपते हाथों से कॉफ़ी का मग उठाना चाहा, वह उलट गया। गर्म गर्म कॉफ़ी पूरी टेबल पर बिखर गई। रॉथ को लगा कि अब तो यह रोल उनके हाथ से गया। लेकिन, ब्रायन सिंगर जोर से हँसे। उन्होंने रॉथ को आश्वस्त किया, "इस घटना ने मुझे तुम्हे सुपरमैन बनाने में मदद की।" ब्रायन समझ गए थे कि अनाड़ी और अजीब व्यवहार करने वाले केंट क्लार्क का किरदार ब्रैंडन रॉथ अच्छी तरह से कर सकते हैं। ब्रायन का निर्णय सही साबित हुआ। सुपरमैन रिटर्न्स ने ३९१ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। लेकिन, सुपरमैन सीरीज की अगली फिल्म 'मैन ऑफ़ स्टील' के लिए ब्रैंडन रॉथ को नहीं लिया गया। उनकी जगह हेनरी केविल नए सुपरमैन बनाये गए। खुद ब्रायन सिंगर भी 'मैन ऑफ़ स्टील' का हिस्सा नहीं रहे थे। जैक स्नीडर फिल्म के डायरेक्टर थे।
Labels:
Hollywood,
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 24 September 2015
आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ की अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में पाकिस्तानी अभिनेत्री
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी १५० करोड़ कमाने वाली फिल्म के बाद निर्माता निर्देशक आनंद राय अपने आगामी प्रोजेक्ट में जुट गए है। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम 'हैप्पी भाग जाएगी' है। इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शन के तले किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ कर रहे है । इस फिल्म की मुख्य भूमिका में अभय देओल और डायना पेंटी होंगी । हैप्पी भाग जायेगी की शूटिंग १ सितम्बर से पंजाब और चंडीगड़ में शुरू जाएगी । इस फिल्म में एक और नया चेहरा नजर आएगा जो की आनंद राय और मुदस्सर अली की पाकिस्तनी खोज है। यह हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री मोमल शेख, जो कि फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी । मोमल पाकिस्तान में एक बड़ी सेलिब्रिटी है। उन्हें टेलीविजन सीरियल एक बहुत मामूली लड़की, यह ज़िन्दगी है, दर्द ए आशना, आदि पाकिस्तानी जनता में बेहद पॉपुलर बना दिया है। सूत्र बताते हैं कि आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ ने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ एक छोटा गेट-टू-गेदर रखा था । इस दौरान वे पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख (नमस्ते लंदन और ओम शांति ओम ) से बातचीत कर रहे थे। जब आनंद ने जावेद को बताया कि उन्हें फिल्म के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश है, तब जावेद ने कई नाम सामने रखे। इस पर जावेद से मोमल के बारे में पूछा गया। इस नाम को जावेद ने इन दोनों के सामने नहीं रखा था। इसलिए मोमल का नाम सुन कर वह चौक पड़े। दरअसल, मोमल जावेद शेख की बेटी है। इसीलिए उनका नाम जावेद ने नहीं लिया था। मोमल पर चर्चा होने के बाद यह फैसला किया गया की मोमल को बॉलीवुड में हैपी भाग जाएगी से लॉन्च किया जायेगा ।
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 6 May 2015
'उडनछू' नायक हैं रजनीश दुग्गल
'एक पहेली लीला' की सफलता का फायदा रजनीश दुग्गल को मिलने लगा है। वह फिल्म में सनी लियॉन के पूर्व जन्म के प्रेमी बने थे। 'एक पहेली लीला' की लीला रजनीश को नहीं मिल सकी थी। लेकिन, लीला के कारण रजनीश उड़नछू होने ज़रूर जा रहे हैं। वह आर विज़न की फिल्म 'उड़नछू' में नए चेहरे सायशा के साथ रोमांस लड़ाएंगे। 'उड़नछू' किरदार करने के रजनीश दुग्गल के लिए यह दूसरा मौका है। 'उड़नछू' के निर्देशक विपिन पराशर की पहली पसंद रजनीश ही थे। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण रजनीश ने 'उड़नछू' स्वीकार नहीं की थी। इस पर फिल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह ने बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी को साइन कर लिया। लेकिन, 'उड़नछू' नायक बनना रजनीश के भाग्य में ही बदा था। गौतम के सामने भी तारीखों की समस्या सर उठाने लगी। उधर रजनीश दुग्गल ने 'उड़नछू' के लिए तारीखे मैनेज कर ली। यह देख कर रविन्द्र सिंह और विपिन पराशर ने तुरंत रजनीश दुग्गल को साइन कर लिया। 'उड़नछू' के लिए रजनीश दुग्गल ही पहली पसंद होने को लेकर फिल्म के डायरेक्टर विपिन पराशर कहते हैं, "उड़नछू' मेरे लिए ख़ास है। फिल्म की मेन लीड को पर्याप्त इमोशन भी दिखाना है और कठिन एक्शन भी करने है। रजनीश दुग्गल, लम्बे हैं, सुन्दर दिखाते हैं, खतरों के खिलाड़ी के बात वह ताज़गी भरे भी हो गए हैं और टैलेंटेड तो हैं ही।" विपिन पराशर ने 'नो एग्जिट' और 'सीएम साहब' जैसी लीक से हट कर फ़िल्में बनाई हैं। 'उड़नछू' उनकी मुख्य धारा की बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और सायशा के अलावा प्रेम चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, आशुतोष राणा और बिजेंद्र काला के नाम भी उल्लेखनीय हैं।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
कैसे मिली फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 April 2015
दिलीप कुमार की नातिन नहीं है यह सायशा सहगल
कल आर० विज़न की फिल्म 'उड़नछू' का ऐलान किया गया। इस फिल्म से बिग बॉस ८ के विजेता गौतम गुलाटी डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन, जैसे ही फिल्म में उनकी नायिका का नाम पुकारा गया, मौजूद पत्रकार चौंक पड़े। क्या यह दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन है? यानि पूर्व फिल्म अभिनेत्री शाहीन बानो और अभिनेता सुमीत सहगल की बेटी ! शाहीन और सुमीत की बेटी का नाम सायशा सहगल है। आर० विज़न की फिल्म 'उड़नछू' में गौतम गुलाटी की नायिका का नाम भी सायशा सहगल है। नाम की समानता के कारण पैदा हो रही और होने वाली गलती को भांप कर आयोजको ने साफ़ किया कि यह वह सायशा नहीं है। यह दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन नहीं है। जी हाँ, इस सायशा का दिलीप कुमार और सायरा बानो से कोई नाता नहीं है। वह नितांत गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड से हैं और नाशिक की रहने वाली हैं। २०१२ में वह आँखों में एक्टिंग का सपना लिए मुंबई आई। कई थिएटर ग्रुप्स में काम किया। वह अच्छी डांसर भी हैं। यहाँ तक कि सायशा सहगल किसी सायरा बानो की फैन नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित उनकी आदर्श हैं। इस सायशा के आने से दिलीप कुमार नई नातिन सायशा को नाम की दिक्कत हो सकती है। पिछले साल शाहीन बानो और सुमीत सहगल की बेटी सायशा सहगल को अजय देवगन के साथ फिल्म 'शिवाय' का ऐलान किया गया था। उड़नछू से गौतम गुलाटी और सायशा सहगल के अलावा फिल्म के निर्देशक विपिन पराशर का भी मुख्य धारा की फिल्मों में डेब्यू हो रहा है। वह म्यूजिक वीडियो के अलावा हिंदी फिल्म 'नो एग्जिट' निर्देशन भी कर रहे हैं।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 29 March 2015
सनी लेओनी के हस्बैंड की 'डेंजरस हुस्न'
बॉलीवुड के इतिहास में यह घटना अभूतपूर्व होगी कि किसी अभिनेत्री के करियर के कारण उसके पति का करियर भी बन गया। जी हाँ, यह करियर गाथा डेनियल वेबर की है। डेनियल वेबर के परिचय में इतना ही कहा जा सकता है कि वह पूर्व पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड फिल्म स्टार सनी लेओनी के पति हैं। सनी लेओनी के पैर जब बॉलीवुड में जम गए तो उनके साथ वेबर भी आ गए। डेनियल शक्ल सूरत से एक्टर मैटीरीअल लगते हैं। वह खुद में एक एक्टर को छुपा पाते हैं। इसलिए उन्हें जैसे ही दिनेश तिवारी की म्यूजिकल फिल्म 'डेंजरस हुस्न' का प्रस्ताव मिला, उन्होंने उसे तुरंत लपक लिया। इस फिल्म में वह गायिका एक्ट्रेस सारू मैनी के हीरो बन रहे हैं। यह महज़ इत्तेफ़ाक़ है कि फिल्म 'डेंजरस हुस्न' में डेनियल वेबर नायिका सारू मैनी और निर्देशक दिनेश तिवारी की भी यह पहली फिल्म है। 'डेंजरस हुस्न' पाकर खुश डेनियल कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूँ कि अब मैं भी एक्टिंग करने जा रहा हूँ। मैंने खुद में एक एक्टर पाया है। मुझे ख़ुशी है कि मुझे श्रेष्ठ स्क्रिप्ट और श्रेष्ठ निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।" 'डेंजरस हुस्न' का संगीत डीजे शेज़वुड का है। पिछले दिनों फिल्म के एक गीत का फिल्मांकन किया गया। शेज़वुड दावा करते हैं, "फिल्म का म्यूजिक चार्ट बस्टर होगा।"
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 21 March 2015
हॉलीवुड की लूसी पिंडर बनेंगी बॉलीवुड की 'वारियर सावित्री'
बॉलीवुड का दरवाज़ा अब हॉलीवुड की सी ग्रेड फिल्मों के लिए भी खुल गया है। यह अभिनेत्रियां किसी भी हद तक अपने कपडे कम कर सकती हैं। बॉलीवुड की सेक्सी फिल्मों के लिए यह अभिनेत्रियां अंग प्रदर्शन का खाद पानी जुटाने का काम करती हैं। अब यह बात दीगर है कि भारतीय सेंसर बोर्ड इन पर कैंची फिरा देता हैं। लूसी पिंडर एक ऎसी ही मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस हैं। वह इंग्लिश मॉडल हैं। पिंडर को एक फ्री लांस फोटोग्राफर ने समुद्र के किनारे सन बाथ लेते हुए देखा और उन्हें मॉडलिंग में ले आया। वह सेलिब्रिटी बिग ब्रदर का हिस्सा बनी। उनकी एक फिल्म एज ऑफ़ किल रिलीज़ होने वाली हैं। उनकी एक फिल्म 'स्ट्रिपर्स वर्सेस वेरवोल्वस ' रिलीज़ हो चुकी हैं। अब लूसी परम गिल की हिंदी फिल्म 'वारियर सावित्री' में मुख्य किरदार करने जा रही हैं। जैसा की टाइटल से साफ़ है, फिल्म में लूसी का किरदार एक्शन से भरपूर है। वह वारियर सावित्री बनी हैं, इसलिए मशहूर सावित्री भाभी करैक्टर की तरह उदार अंग प्रदर्शन भी करेंगी। सी ग्रेड दर्शकों के लिए भरपूर मसाला। डॉक्टर बॉब प्रोडक्शन के बैनर तले बॉबी कांडा और उपेन्द्र माहेश्वरी की इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर लूसी पिंडर ठेठ विदेशी लहजे में कहती हैं, "मुझे हिंदी फिल्म बहुत अच्छा लगता है। मैंने जब फिल्म का स्क्रिप्ट सुना तो मुझे बहुत पसंद आया। मैंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।"
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 23 February 2015
राधिका आप्टे खुश हैं एमटीवी के अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर
ऐसा लग रहा है मानों बॉलीवुड की नायिकाओं पर नज़रें रखना हॉलीवुड का ट्रेंड बन चुका है। अब इसी कडी में राधिका आप्टे भी जुड़ चुकी हैं। वह जल्द ही एमटीवी के इंटरनेशनल अनटाइटल प्रोजेक्ट में नज़र आनेवाली है। जाने मानें सात अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों ने मिलकर ढेर सारे अलग अलग कलाकारों के साथ सात शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, इनमें मेक्सिकन एक्टर डाइरेक्टर गैल गर्सिया बर्नेल का नाम भी शामिल है। इन सात प्रतिभाशाली निर्देशकों की खेप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अनुराग कश्यप भी हैं। खबर है अनुराग कश्यप निर्मित शॉर्ट फिल्म की मुख्य नायिका राधिका आप्टे और मुख्य नायक सत्यदीप मिश्रा हैं। खबर है कि इन सात निर्देशकों द्वारा निर्मित सातों शॉर्ट फिल्म्स वर्जित प्रेम कहानियों पर आधारित है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं राधिका इस बात से काफी खुश हैं कि एक बार फिर उन्हें अनुराग के साथ काम करने का मौका मिला। राधिका ने कहा, ‘’मैं हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय फिल्में करना चाहती थी। इसलिए जब
मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला तो मैं खुद को रोक ना सकी। मैं पहले भी अनुराग सर के साथ काम कर चुकी हूं और उनके काम की प्रशंसक हूं। मेरे लिए यह काफी गौरव की बात है कि मैं इस प्रोजेक्ट से जुडी हूं। यक़ीन कीजिए मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अनुराग सर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका दिया।’’
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 14 February 2015
कीर्ति शेनन की सैंडल एमी जैक्सन के पाँव में !
पिछले साल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर के साथ हिट 'हीरोपंती' देने वाली फिल्म की नायिका अभिनेत्री कीर्ति शेनन ने सफलता की लम्बी छलाँगें मारनी शुरू कर दी हैं। ऐसा करते समय वह किसी बड़े एक्टर की फिल्म को छोड़ने से नहीं चूकती। कीर्ति शेनन का शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए अक्षय कुमार की फिल्म को छोड़ना कुछ ऐसा ही है। हीरोपंती की सफलता के बाद कीर्ति को प्रभुदेवा ने अपनी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार की नायिका बना दिया था। लेकिन, अब खबर है कि कीर्ति ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए 'सिंह इज़ ब्लिंग' को टाटा कर दिया है। दरअसल, हुआ यह कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग फरवरी में शुरू होनी थी। इसी के अनुरूप कीर्ति शेनन ने पर्याप्त तारीखें अलॉट कर भी दी थी। मार्च- अप्रैल में रोहित शेट्टी की फिल्म शुरू होनी है। इसी दौरान हुआ यह कि अक्षय कुमार को 'सिंह इज़ ब्लिंग' की स्क्रिप्ट में कुछ झोल नज़र आया। उन्होने, प्रभुदेवा से इन झोलों को दूर करने के लिए कहा। उन्होंने भूषण कुमार की रियल लाइफ फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर दी। नतीजे के तौर पर सिंह इज़ ब्लिंग की रिलीज़ डेट जुलाई से अक्टूबर हो गयी। अब फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग मार्च के आखिर या फिर अप्रैल के शुरू में होगी। लेकिन,कीर्ति शेनन ने मार्च और अप्रैल की तारीखें रोहित शेट्टी की फिल्म को अलॉट कर दी थी। उनके लिए अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' और शाहरुख़ खान के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म में से किसी फिल्म को चुनना था। कीर्ति के लिए रोहित शेट्टी को दी गयी तारीखों से पीछे हटना संभव नहीं था। हालाँकि, सिंह इज़ ब्लिंग में वह अक्षय कुमार की नायिका थी, जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट हैं। यानि, 'सिंह इज़ ब्लिंग' की नायिका रोहित शेट्टी की फिल्म में सह-नायिका थी। इसके बावजूद कीर्ति शेनन ने सिंह इज़ ब्लिंग को छोड़ दिया। कीर्ति ने शाहरुख़ खान की फिल्म के कारण 'सिंह इज़ ब्लिंग' को छोड़ा या कोई दूसरे कारण थे, यह तो कीर्ति ही बता सकती है। फिलहाल, इसमें फायदा मिला एमी जैक्सन को। दक्षिण की तीन भाषा की फिल्म 'आई' में विक्रम की नायिका एमी ने २०१२ में स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक के साथ फिल्म 'एक दीवाना था' से सुपर फ्लॉप डेब्यू किया था। लेकिन, १४ जनवरी को रिलीज़ शंकर की फिल्म में अपने अभिनय और ग्लैमर केबल पर एमी ने खुद को अक्षय कुमार की नायिका बनवा दिया।
सिंह इज़ ब्लिंग से बाहर कीर्ति शेनन |
एमी जैक्सन |
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 February 2015
रूस से आ रही है नतालिआ कॅप्चक
नतालिआ कॅप्चक रशियन मॉडल हैं। जैसी कि आम तौर पर मॉडल होती हैं, नतालिआ भी हॉट हैं। खूबसूरत फिगर वाली हैं। मॉडलिंग करती समय वह इसका प्रदर्शन करती रहती हैं। वह दुबई में अपना कारोबार चलाती हैं। समाज कार्य भी करती हैं। दुबई, अब बॉलीवुड का दूसरा घर बन गया है। इसलिए यह हो ही नहीं सकता कि कोई हॉट मॉडल वहां पार्टियों में डोल रही हो और बॉलीवुड को नज़र न आये। सो, नतालिआ अब बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को नज़र आने वाली हैं। एक फिल्म रिलीज़ होने को है 'दिलवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड'. वह इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा और डॉक्टर ज़ीउस के साथ डांस करती नज़र आएंगी। हालाँकि, उन्हें बॉलीवुड में पैर जमा चुकी पोर्न स्टार सनी लियॉन के लिए खतरा बताया जा रहा, क्योंकि सनी की तरह नतालिआ को भी एक्सपोज़र से परहेज़ नहीं। लेकिन, फिलहाल, नतालिआ से सनी लियॉन को कोई खतरा नज़र नहीं आ रहा। क्योंकि, सनी लियॉन बॉलीवुड की ख़ास पोर्न शैली में बनने वाली फिल्मों में अपनी 'प्रतिभा' का प्रदर्शन कर चुकी हैं। जबकि, नतालिआ फिल्म दिलवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड के प्रमोशनल वीडियो में नज़र आएंगी। यानि, वह कुछ वैसा ही कर रही हैं, जैसा कयली मिनोगे, लुलिआ वंतूर और टाटा यंग क्रमशः फिल्म 'ब्लू', 'ओ तेरी' और 'धूम' में कर चुकी हैं। लुलिआ ने तो 'ओ तेरी' का आइटम सांग सलमान खान के साथ किया था। लेकिन, यह तीनों विदेशी हसीनाएं आजकल कहाँ हैं ? बेशक, नतालिआ पर फिल्माया गया गीत लड़कियों की पूल पार्टी पर है। एक्सपोज़र और कामुक अंग सञ्चालन की भरपूर गुंजाईश है। लेकिन, फिल्म रिलीज़ होने के बाद तक तो इंतज़ार करना ही होगा। तो इंतज़ार कीजिये।
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'कृष' को कैसे मिली 'गब्बर' !
संजयलीला भंसाली की बतौर निर्माता फिल्म 'गब्बर' का निर्देशन तेलुगु फिल्म के निर्देशक राधाकृष्ण जगरलामुदी उर्फ़ कृष कर रहे हैं। यह कृष की हिंदी डेब्यू फिल्म है। कृष को 'गब्बर' मिलने की दास्ताँ दिलचस्प है। कृष ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम फिल्म 'गम्यम' से रखा था। उनकी दूसरी फिल्म 'वेदम' २०१० में रिलीज़ हुई। यह दोनों ज़बरदस्त सफल तो हुई ही, इन्होने नंदी अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स भी बटोरे। वह 'गम्यम' का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे। वह अपना आईडिया लेकर संजयलीला भंसाली के पास गए। संजय को फिल्म काफी पसंद आई थी। वह इस फिल्म का हिंदी रीमेक कृष के साथ ही बनाना चाहते थे। लेकिन, गम्यम के हिंदी रीमेक की बात आगे नहीं बढ़ सकी। कृष निराश वापस लौट गए। इधर, भंसाली एक तेलुगु फिल्म, विवि विनायक निर्देशित 'टैगोर' का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे। चिरंजीवी, ज्योतिका और श्रिया सरन अभिनीत फिल्म 'टैगोर' २००२ में रिलीज़ ए आर मुरुगदॉस निर्देशित तमिल फिल्म रामन्ना का रीमेक थी। तमिल रामन्ना के हीरो विजयकांत थे। दोनों ही भाषाओँ में फिल्म सुपर हिट हुई थी। संजयलीला भंसाली ने रामन्ना /टैगोर के हिंदी रीमेक 'गब्बर' के लिए अक्षय कुमार को साइन कर लिया था। वह इस हिंदी रीमेक का निर्देशन मुरुगदॉस या विनायक के बजाय किसी तीसरे निर्देशक से करवाना चाहते थे। इसी समय उनके दिमाग में कृष का नाम कौंधा। उन्होंने 'गब्बर' का निर्देशन कृष को सौंप दिया। अक्षय कुमार को कभी भी नए निर्देशकों के साथ फिल्म करने से परहेज नहीं रहा। इसलिए वह भंसाली के निर्णय के साथ थे। कृष भी बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से परिचित करवाना चाहते थे। इस लिहाज़ से संजयलीला भंसाली और अक्षय कुमार के साथ फिल्म उनका बढ़िया डेब्यू हो सकती थी। कृष के 'गब्बर' की कमान सम्हालते ही फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रुति हासन बना दी गई। प्रकाश राज, सोनू सूद और निकितन धीर की सह भूमिका के साथ फिल्म 'गब्बर' एक मई को रिलीज़ होगी।
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 16 September 2014
बिपाशा बासु के सुपरमॉडल से सुपर एक्ट्रेस बनने का "राज़" !
बचपन में टॉमबॉय जैसी रहने वाली बिपाशा बासु मॉडल बनना चाहती थीं। बिपाशा बासु के लिए मॉडलिंग का रास्ता तब खुला, जब उनका परिवार दिल्ली से शिफ्ट हो कर कलकत्ता चला गया। वहां एक होटल में मशहूर मॉडल मेहर जेसिया ने बिपाशा बासु को देखा। मेहर अभिनेता और फिल्म निर्माता अर्जुन रामपाल की पत्नी हैं। मेहर ने बिपाशा बासु को मॉडल बनने का रास्ता सुझाया। १९९६ में बिपाशा बासु ने गोदरेज सिंथोल सुपरमॉडल कांटेस्ट और फोर्ड मॉडल्स ऑफ़ द वर्ल्ड कांटेस्ट जीता। न्यू यॉर्क में बिपाशा बासु का बतौर मॉडल करियर चल निकला। वह हिन्दुस्तान की १७ साल में सुपरमॉडल बनने वाली प्रतिभागी थी.
आज किसी भी मॉडल को फ़िल्में मिल जाना आसान है। उस समय भी ऐसा ही था, पर इतना आसान भी नहीं। Calida के विज्ञापन में वह डिनो मोरया के साथ काफी बिंदास ढंग से पेश आ रही थीं। इसके कारण उन्हें इलाके के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। मगर बतौर नायिका पहली फिल्म भी मिली। पर, उस समय भी बिपाशा बासु सुपरमॉडल ही बनीं रहना चाहती थीं। क्योंकि, अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी में करीना कपूर की सह नायिका बनना उन्हें रास नहीं आ रहा था। बहरहाल, उस समय बॉलीवुड के भट्ट बंधू विक्रम भट्ट के निर्देशन में राज़ का निर्माण कर रहे थे। इस फिल्म में नायक डिनो मोरया की नायिका लिसा रे थीं। लिसा रे के साथ विक्रम भट्ट की पहली फिल्म कसूर को अच्छी सफलता मिली थी। विक्रम भट्ट ने राज़ के लिए भी लिसा रे को साइन किया था। शूटिंग के दौरान बिपाशा बासु डिनो से मिलने आती रहती थीं। पूरी यूनिट बिपाशा से अच्छी तरह से परिचित थी। या यों कहिये की दोस्ताना सा बन गया था। अब हुआ यह कि किन्ही कारणों से लिसा रे ने राज़ छोड़ दी। विक्रम भट्ट और भट्ट बंधू हीरोइन की तलाश में थे। बिपाशा बासु नज़रों के सामने थी। उस समय तक बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी रिलीज़ हो चुकी थी। बिपाशा बासु के लिए रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था। इसलिए वह आगे फ़िल्में करना नहीं चाहती थीं। पर भट्टों ने बिपाशा बासु को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने बिपाशा को डिनो के करियर का वास्ता दिया। अंततः बिपाशा बासु राज़ करने के लिए तैयार हो गयीं। २ फरवरी २००२ को राज़ रिलीज़ हुई। फिल्म ने, उस समय बॉक्स ऑफिस पर ३७ करोड़ की कमाई की। फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बिपाशा बासु, सुपरमॉडल से आज की सुपर एक्ट्रेस बिपाशा बासु बन गयीं।
आज किसी भी मॉडल को फ़िल्में मिल जाना आसान है। उस समय भी ऐसा ही था, पर इतना आसान भी नहीं। Calida के विज्ञापन में वह डिनो मोरया के साथ काफी बिंदास ढंग से पेश आ रही थीं। इसके कारण उन्हें इलाके के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। मगर बतौर नायिका पहली फिल्म भी मिली। पर, उस समय भी बिपाशा बासु सुपरमॉडल ही बनीं रहना चाहती थीं। क्योंकि, अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी में करीना कपूर की सह नायिका बनना उन्हें रास नहीं आ रहा था। बहरहाल, उस समय बॉलीवुड के भट्ट बंधू विक्रम भट्ट के निर्देशन में राज़ का निर्माण कर रहे थे। इस फिल्म में नायक डिनो मोरया की नायिका लिसा रे थीं। लिसा रे के साथ विक्रम भट्ट की पहली फिल्म कसूर को अच्छी सफलता मिली थी। विक्रम भट्ट ने राज़ के लिए भी लिसा रे को साइन किया था। शूटिंग के दौरान बिपाशा बासु डिनो से मिलने आती रहती थीं। पूरी यूनिट बिपाशा से अच्छी तरह से परिचित थी। या यों कहिये की दोस्ताना सा बन गया था। अब हुआ यह कि किन्ही कारणों से लिसा रे ने राज़ छोड़ दी। विक्रम भट्ट और भट्ट बंधू हीरोइन की तलाश में थे। बिपाशा बासु नज़रों के सामने थी। उस समय तक बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी रिलीज़ हो चुकी थी। बिपाशा बासु के लिए रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था। इसलिए वह आगे फ़िल्में करना नहीं चाहती थीं। पर भट्टों ने बिपाशा बासु को इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने बिपाशा को डिनो के करियर का वास्ता दिया। अंततः बिपाशा बासु राज़ करने के लिए तैयार हो गयीं। २ फरवरी २००२ को राज़ रिलीज़ हुई। फिल्म ने, उस समय बॉक्स ऑफिस पर ३७ करोड़ की कमाई की। फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बिपाशा बासु, सुपरमॉडल से आज की सुपर एक्ट्रेस बिपाशा बासु बन गयीं।
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)