'एक पहेली लीला' की सफलता का फायदा रजनीश दुग्गल को मिलने लगा है। वह फिल्म में सनी लियॉन के पूर्व जन्म के प्रेमी बने थे। 'एक पहेली लीला' की लीला रजनीश को नहीं मिल सकी थी। लेकिन, लीला के कारण रजनीश उड़नछू होने ज़रूर जा रहे हैं। वह आर विज़न की फिल्म 'उड़नछू' में नए चेहरे सायशा के साथ रोमांस लड़ाएंगे। 'उड़नछू' किरदार करने के रजनीश दुग्गल के लिए यह दूसरा मौका है। 'उड़नछू' के निर्देशक विपिन पराशर की पहली पसंद रजनीश ही थे। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण रजनीश ने 'उड़नछू' स्वीकार नहीं की थी। इस पर फिल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह ने बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी को साइन कर लिया। लेकिन, 'उड़नछू' नायक बनना रजनीश के भाग्य में ही बदा था। गौतम के सामने भी तारीखों की समस्या सर उठाने लगी। उधर रजनीश दुग्गल ने 'उड़नछू' के लिए तारीखे मैनेज कर ली। यह देख कर रविन्द्र सिंह और विपिन पराशर ने तुरंत रजनीश दुग्गल को साइन कर लिया। 'उड़नछू' के लिए रजनीश दुग्गल ही पहली पसंद होने को लेकर फिल्म के डायरेक्टर विपिन पराशर कहते हैं, "उड़नछू' मेरे लिए ख़ास है। फिल्म की मेन लीड को पर्याप्त इमोशन भी दिखाना है और कठिन एक्शन भी करने है। रजनीश दुग्गल, लम्बे हैं, सुन्दर दिखाते हैं, खतरों के खिलाड़ी के बात वह ताज़गी भरे भी हो गए हैं और टैलेंटेड तो हैं ही।" विपिन पराशर ने 'नो एग्जिट' और 'सीएम साहब' जैसी लीक से हट कर फ़िल्में बनाई हैं। 'उड़नछू' उनकी मुख्य धारा की बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और सायशा के अलावा प्रेम चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, आशुतोष राणा और बिजेंद्र काला के नाम भी उल्लेखनीय हैं।
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment