पिछले दिनों विद्युत म्यूजिक की पेशकश "चलो चले साईं धाम" का ऑडियो और वीडियो एल्बम गायक व अदाकार अरविंदर सिंह और टीना घई के हाथो अँधेरी के ऐश्वर्या हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खास मेहमानो में मोहम्मद फारूख आज़म (इंडियन कौंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशंस, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सदस्य), लाइफलाइन एजेंसी के शब्बीर भाई, कई मीडिया के लोग और एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी । इस एल्बम की निर्मात्री उषा मजूमदार हैं। संगीत अनिल मजूमदार का है और गीत रविन्द्र रावल ने लिखे हैं। इन गीतों को पामेला जैन, मनोज मिश्रा, वैशाली, राज बजेता, शिवम शर्मा एवं राखी ने गाय है। वीडियो निर्देशन देवा का है। इस एल्बम के संगीतकार अनिल मजूमदार का जन्म तत्कालीन पाकिस्तान में बंगलादेश बनने से पहले हुआ था। १९८० में उनका संगीत का सफर शुरू हुआ। उन्होंने डॉन (अमिताभ बच्चन) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए साउंडट्रैक दिया। सचिन देव बर्मन, हेमंत कुमार, मदन मोहन, नौशाद, शंकर जयकिशन और रवि जैसे संगीतकारों की मौजूदगी में अपना एक स्थान बनाया। उन्होंने मनहर उधास, कुमार सानू, अलका याग्निक, साधना सरगम, सपना मुख़र्जी, उदित नारायण, सुनिधि चौहान, सिंगर्स को ट्रेनिंग भी दी है ।
No comments:
Post a Comment