'पीकू' 'मकड़ जाल' में फंसी छटपटा रही होगी। हम जिस 'पीकू' की बात कर रहे हैं, वह अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म है। फिल्म में बड़ी फिल्मों के छोटे खान यानि इरफ़ान खान भी हैं। वह पहली बार किसी फिल्म में रोमांस, वह भी दीपिका पादुकोण के साथ, लड़ा रहे हैं। एक फिल्म का नाम भी 'मकड़ जाल' है, जो 'पीकू' के वीकेंड में रिलीज़ हो रही है। पीकू की बड़ी स्टार कास्ट के सामने 'मकड़ जाल की अमित पुंडीर और अष्मिता बक्शी की स्टार कास्ट काफी छोटी है। लेकिन, सनी लियॉन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के कारण 'मकड़ जाल' सचमुच 'पीकू' के लिए मकड़ जाल साबित हो रही है। चार फिल्मों के बाद, सनी लियॉन ने बॉलीवुड में अपना एक छोटा ही सही, लेकिन अपना मुकाम बना लिया है। उन्होंने इसी साल फिल्म 'एक पहेली लीला' को अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म 'षमिताभ' से ज़्यादा ओपनिंग दिलवा कर मात दी है ।' कुछ लोचा है' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है। सेक्स कॉमेडी शैली में बनी फिल्मों ने अपने दर्शक बना लिए हैं। इसलिए '२ एस' यानि सनी लियॉन और सेक्स कॉमेडी 'कुछ कुछ लोचा है' को हफ्ते की हॉट फिल्म बना देती हैं। वहीँ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की बाप-बेटी रिलेशन पर फिल्म 'पीकू' में गंभीरता और माहौल का भारीपन फिल्म से दर्शकों को दूर करने वाला है। अमिताभ बच्चन अब दर्शक जुटा नहीं पाते। दीपिका पादुकोण की यह पहली परीक्षा होगी कि वह अपने विटामिन डी (यानि दीपिका) के ज़रिये दर्शकों को कितना आकर्षित कर सकती हैं । उनका वीडियो 'माय चॉइस' वीमेन लिब वाली महिलाओं को तो उत्साहित कर सकता है। लेकिन, विटामिन एस के लिए बेताब दर्शकों को विटामिन डी के फायदे गिना पाने में दीपिका पादुकोण फिलहाल नाकाम नज़र आ रही हैं। इस लिहाज़ से 'कुछ कुछ लोचा है' को 'पीकू' से तो नहीं 'मकड़ जाल' से चुनौती मिल सकती है। मकड़ जाल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। निर्माताओं की माने तो इसमे सब कुछ है। रोमांस भी, एक्शन भी और सेक्स भी। फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री अष्मिता बक्शी नंगी पीठ के साथ नज़र आ रही हैं। इसलिए, 'मकड़ जाल' 'कुछ कुछ लोचा है' के दर्शकों पर डाका डाल सकती है। इसलिए यह कहना तो सही है कि विटामिन दीपिका पादुकोण पर विटामिन सनी लियॉन और सेक्स भारी पड़ने जा रहा है। लेकिन, वह 'मकड़ जाल' के जाल से निकल कर दूसरे नंबर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर कर लेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 6 May 2015
'पीकू' पर 'मकड़ जाल' या सनी लियॉन का 'कुछ कुछ लोचा है'
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment