Friday, 1 May 2015

क्या बॉलीवुड की 'फ्लेम' बन पाएगी नतालिया जनोस्जेक !

कैटरीना कैफ और नर्गिस फाखरी को बेचैन करने के लिए एक और विदेशी चेहरा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है।  हॉलीवुड एक्ट्रेस नतालिया जनोस्जेक निर्देशक राजीव रुइया की फिल्म 'फ्लेम' में एक सीधी सादी लड़की का किरदार कर रही हैं, अपने विश्वास, प्यार और मानवता के खातिर संघर्ष करने के लिए उठ खडी होती है।  पूर्व मिस पोलैंड और मिस बिकनी यूनिवर्स २०१३ की विजेता को निर्माता वरुण सिंह ने मिस बिकनी यूनिवर्स के दौरान ही चीन में देखा था। नतालिया उन्हें इस फिल्म के लिए सही चुनाव लगी।   नतालिया की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फ्लेम को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में नौ नॉमिनेशन मिले हैं। आज की बॉलीवुड फिल्मों में जिस प्रकार से नर्गिस फाखरी, एमी जैक्सन और हेज़ल कीच के विदेशी चेहरे छाये हुए हैं, कैटरीना कैफ बॉलीवुड एक्ट्रेस में टॉप पर हैं, नातलियां जनोस्जेक को राजीव रुइया की फिल्म 'फ्लेम' परफेक्ट लॉन्चिंग पैड लगती हैं।  वह कहती हैं, "बॉलीवुड में एंट्री के लिहाज़ से 'फ्लेम' से अच्छी शुरुआत और कोई नहीं हो सकती।  मैं दिल से एक डांसर हूँ और मैं हमेशा से बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी। मैं यहाँ अपना टैलेंट दिखाने और टिकने के लिए आ रही हूँ।" नतालिया तीन साल की उम्र से डांस कर रही हैं।  वह पुर्तगाल, स्पेन, ग्रीस, ब्राज़ील, इटली, सर्बिआ,टर्की, इंडोनेशिया, यूएसए, आदि में अंतर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल्स में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है।  वह वर्ल्ड डांस चॅम्पियनशिप्स २०१०  की विजेता भी हैं। इस लिहाज़ से नतालिया बॉलीवुड के लिए परफेक्ट  चेहरा लगती हैं।  'फ्लेम' में हृषिता भट्ट, हेमंत पाण्डेय और राजकुमार कनोजिया के अलावा हॉलीवुड स्टार जॉन डेलोंग की भी मुख्य भूमिका है।





No comments: