Saturday, 23 May 2015

किआनु रीव्स का 'नॉक नॉक' अट्रैक्शन

अगर आप अकेले हैं तो दरवाज़े पर देर रात होने वाली नॉक नॉक से सावधान हो जाइये।  समझ लीजिये कि  खतरा मंडरा रहा है।  अकेले मर्दों को यह संदेशा निर्देशक एली रॉथ दे रहे हैं अपनी फिल्म 'नॉक नॉक' से। केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म 'नॉक नॉक' में किआनु रीव्स किसी उपनगर में अपने बच्चो, कुत्ते और चॉकलेट केक के मज़ा लेते हर रह रहे पिता ईवान वेबर की  भूमिका कर रहे है। एक रात वेबर के दरवाज़े पर खटखटाहट होती है।  ईवान दरवाज़ा खोलता है।  दो जवान, खूबसूरत और सेक्सी औरते  बाहर खडी हैं।  वह ईवान से रात गुज़ारने की अनुमति मांगती हैं।  जवान औरतों की मदद करने में ईवान को भला क्या ऐतराज़ हो  सकता था।  लेकिन, इसके बाद शुरू होता है थ्रीसम गेम।  यह खतरनाक है।  इसमे औरतों द्वारा पुरुष का बलात्कार है।  उसे टार्चर करना है और ज़िंदा गाड़ देने की कोशिश भी।  किआनु रीव्स का किरदार इनसे कैसे निबटेगा ! दो जवान औरतों की भूमिका में एक किरदार रॉथ की रियल वाइफ लोरेंज़ा इज़्ज़ो ने की है।  दूसरी औरत क्यूबा की अभिनेत्री एना डि अर्मास ने की है।  नॉक नॉक सत्तर के दशक की फिल्म 'डेथ गेम' पर आधारित है।  इस फिल्म में दो खूबसूरत हिप्पी एक बिजनेसमैन को उसी के घर बंधक बना लेते हैं।  रॉथ की फिल्म अगले साल जनवरी में पहले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।  इसके बाद फिल्म १३ अगस्त को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी।




No comments: