Friday, 15 May 2015

कान में लांच होगा जज़्बा का ट्रेलर

एस्सेल विज़न के आकाश चावला और डायरेक्टर संजय गुप्ता के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ६८ वें कान फिल्म  महोत्सव में संयुक्त राष्ट्र पैनल  डिस्कशन के दौरान अपनी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जज़्बा' का एक्सक्लूसिव ट्रेलर लांच करेंगी ।  मीडिया में महिलाओं की भूमिका पर एक डिस्कशन भी १६ मई को होने जा रहा है।  एक्ट्रेस सलमा हायक, फिल्म ब्लू इज़ द वार्मेस्ट कलर की पाम डि'ओर सम्मान विजेता अभिनेत्री एडिला एक्सार्कोपोलोस और आगामी फिल्म कैरोल के निर्माता क्रिस्टीन वशोना और एलिज़ाबेथ कुशेल समेत कई एलिट पैनलिस्ट के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन लिंग समानता और मीडिया में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार पेश करेंगी ।  आकाश चावला जज़्बा के बारे में बताते हैं, "ज़्यादातर फिल्मो में किसी पुरुष को ही हीरो दिखाया जाता है।  लेकिन, इस फिल्म में तीनों ही कलाकार ऐश्वर्या, शबाना और इरफ़ान की भूमिका महत्वपूर्ण हैं।  यही तीनों चरित्र  कहानी को आगे बढ़ाते हैं।   इन तीनों को ही कान महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति रही है।  ऐसे में एक ही छत के नीचे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से मुखातिब होना शानदार मौका है।" जज़्बा का निर्माण एस्सेल विज़न, वाइट फेदर फिल्म्स और वाइकिंगस एंटरटेनमेंट मिल कर कर रहे हैं।  यह फिल्म ९ अक्टूबर २०१५ को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।  इस फिल्म को कमलेश पाण्डेय और रोबिन भट्ट ने लिखा है. सिनेमेटोग्राफी समीर आर्य की है।  एडिटिंग बंटी नेगी  डिजाइनिंग रसूल पोकुट्टी ने किया है।  मीडिया के अंतर्राष्ट्रीय सदस्यों के सामने जज़्बा का ६  मिनट का एक स्पेशल कट भी प्रदर्शित किया जायेगा।

No comments: