कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपनी अगली फिल्म बजरंगी बाईजान की शूटिंग में लगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी विश्व की चुनिंदा फिल्म समारोहों में से एक कान फिल्म समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों पहले कश्मीर में मौसम में आई खराबी के कारण शूटिंग में व्यवधान पडा और अब जब अगले 25 दिन जोधपुर में सलमान का कोर्ट ट्रायल शुरू होगा उसमें वक़्त बर्बाद होने की आशंका है तो वह इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. खबर है कि इस समारोह में नवाज़ के भाई शमस सिद्दीक़ी द्वारा निर्देशित फिल्म मियां कल आना की स्क्रिनींग रखी गयी है. बतौर निर्माता नवाज़ की यह पहली फिल्म है. इस सिलसिले में अपनी बात रखते हुए नवाज़ ने कहा, ‘’मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि इस साल मैं इस फिल्म महोत्सव में नहीं जा पाऊंगा. हालांकि मुझे खुशी इस बात की है कि मेरी फिल्म वहां जा रही है. बतौर निर्माता यह मेरी पहली फिल्म है. मेरे भाई शमस ने बतौर निर्देशक बहुत ही बेहतर काम किया है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. सच कहूं तो शारीरिक रूप से भले ही मैं वहां ना जा सकूं लेकिन मुझे गर्व है कि फिल्म के ज़रिये ही सही हमारी सोच उस फिल्म समारोह का हिस्सा बनेगी.’’
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 9 May 2015
इस साल कान फिल्म समारोह मिस करेंगे नवाज़
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment