'क्वांटिको' कहानी है एफबीआई के नए रिक्रूट की, जो क्वांटिको, वर्जिनिया में इस संस्था में अपनी जगह बनाने के लिए कठिन ट्रेनिंग ले रहे हैं। सीरीज में कई कट्स और इंटरकट्स हैं। एफबीआई रेक्रुइट्स के अतीत का चित्रण है कि रिक्रूट ट्रेनिंग में आने से पहले क्या था। वह कैसे ट्रेनिंग ले रहा है, इसका भी चित्रण है। निकट भविष्य की कुछ झलकियाँ भी हैं। क्वांटिको में ट्रेनिंग ले रहे एफबीआई के पांच अन्य रेक्रुइट्स के साथ प्रियंका चोपड़ा का अलेक्स वीवर का करैक्टर भी है। यह किरदार कोकेशियान और इंडियन महिला का है। जैसा कि कहानी से साफ़ है कि हर रिक्रूट का वर्तमान के साथ साथ अतीत और निकट भविष्य भी सीरियल मे है। यानि सभी करैक्टर ख़ास है। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा का करैक्टर इन सब में ख़ास हैं, कहना मुश्किल है। इस शो का एक करैक्टर मिरांडा शॉ का है। मिरांडा क्वांटिको की डायरेक्टर है। वह एक टफ महिला है। उसने अपनी यह जगह कड़ी मेहनत और कठिन प्रतिस्पर्द्धा के बाद पाई है। मिरांडा शॉ के किरदार को अभिनेत्री औंजनुए एलिस कर रही हैं। वह मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं। उन्हें सक्षम अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का करैक्टर ज़्यादा ख़ास होने का सवाल ही नहीं उठता है। हाँ, इस शो के कथानक में अहम मोड़ तब आता है, जब एक रिक्रूट ९/११ के हमलों के बाद अमेरिका पर घातक हमला करने के लिए तैयार आतंकवादी संगठन का स्लीपर एजेंट साबित होता है। क्या प्रियंका चोपड़ा का किरदार स्लीपर एजेंट का है? फिलहाल इसे पुख्ता नहीं कहा जा सकता।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 13 May 2015
क्या प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' की मुख्य नायिका है ?
Labels:
Hollywood,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment