कश्मीरी संदीपा धर ने बॉलीवुड में कदम रखा राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'इसी लाइफ में' से। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। संदीपा का डब्बा गुल। फिर वह २०१२ में अरबाज़ खान निर्देशित सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय वाली फिल्म 'दबंग २' में कैमिया करती नज़र आई। इसी लाइफ में २०१० में रिलीज़ हुई थी। दबंग २ में कैमिया दो साल बाद हुआ। फिर, दबंग २ के दो साल बाद संदीपा धर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती में रेनू की छोटी भूमिका में नज़र आई। साफ़ तौर पर संदीपा का करियर कोई आकार नहीं ले पाया था। अब संदीपा धर की नई फिल्म '7 आवर्स टू गो' की चर्चा है। ख़ास बात यह है कि संदीपा इस फिल्म में चीनी कुंग फू स्टार जैकी चैन से प्रेरित खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी। संदीपा इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रही हैं। एक्ट्रेस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड है । उन्होंने '7 आवर्स टू गो' में परफेक्ट शॉट्स देने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर करण नागरी से ट्रेनिंग ली है । संदीपा कहती हैं, "मुझे इस बात पर हैरानी होती है कि लोग एक महिला को एक्शन रोल करते देख कर हैरान होते है। इस फिल्म में मेरे एक्शन स्टंट्स बहुत अलग होंगे। इनमे जैकी चैन के एक्शन्स की झलक देखने को मिलेगी।" सौरभ वर्मा के निर्देशन में बन रही '7 आवर्स टू गो' मुंबई की पृष्ठभूमि पर एक इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जिसमे कुछ लोगों को बंधक बना लिया जाता है। फिल्म में शिव पंडित, विपिन शर्मा और वरुण बडोला भी नजर आएंगे । यह फिल्म सितम्बर में रिलीज़ हो सकती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 May 2015
संदीपा धर के जैकी चैन स्टेप्स
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment