डायरेक्टर स्कॉट कूपर की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक मास' उस समय की कहानी है, जब एफबीआई एक आयरिश अपराधियों के संगठन आयरिश मॉब से मिल कर क़त्ल करवाती थी। इस घटना पर डिक लेहर और गेरार्ड ओ'नील ने २००१ में एक किताब ब्लैक मास: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ अन अनहोली अलायन्स बिटवीन द एफबीआई एंड आयरिश मॉब लिखी थी। इसी किताब पर मार्क मलूक और जेज़ बटरवर्थ ने फिल्म 'ब्लैक मास' की पटकथा लिखी है। वार्नर ब्रदर्स की इस फिल्म में जॉनी डेप एक क्रूर हत्यारे व्हाइटी बल्जर की भूमिका कर रहे हैं। व्हाइटी साउथ बोस्टन के एक सीनेटर का भाई है। वह सबसे हिंसक अपराधी के बतौर कुख्यात है। एफबीआई उसे अपना इनफॉर्मर बना लेती है। व्हाइटी भी एक माफिया परिवार को ख़त्म करने के लिए एफबीआई का साथ देता है। इस फिल्म में जोएल एडगर्टन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डकोटा जॉनसन, केविन बेकन, जेसे प्लेमोंस, पीटर सर्सगार्ड और कोरी स्टॉल जैसे दिग्गज भी हैं। ब्लैक मास को ६३ मिलियन डॉलर के बजट से बनाया गया है तथा फिल्म १८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। देखिये इस फिल्म का ट्रेलर -
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 May 2015
एफबीआई और हत्यारों का गठबंधन है 'ब्लैक मास'

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment