प्रोडूसर अमित अग्रवाल की फिल्म 'वर्तक नगर' में एक बार फिर अस्सी की दशक की मुंबई के गैंगस्टर हैं और कुख्यात मिल हड़ताल है। चार किशोरों के इर्दगिर्द बनी गई इस फिल्म की कहानी में जिमी शेरगिल गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं। जिमी शेरगिल का गैंगस्टरत बाला चवन एक महा दुष्ट और निर्मम करैक्टर है। अभी तक जिमी शेरगिल ने ऐसा किरदार नहीं किया है। अपने रोल के बारे में जिमी शेरगिल बताते हैं, "मैंने कभी महाराष्ट्रियन डॉन का किरदार नहीं किया है। यह एक अशांत चरित्र है। इसे करने में मुझे बहुत मज़ा आया।" फिल्म में एक करैक्टर मिल वर्कर्स की यूनियन के लीडर कुंवर सिंह का भी है। वह ईमानदार है। लेकिन, अगर मज़दूर की भलाई के लिए नियमों को तोडना पड़े तो भी वह हिचकता नहीं। इस रोल के रघु राम कर रहे हैं। अपने करैक्टर के बारे में रघु राम बताते हैं, "कुंवर सिंह सच के लिए लड़ने वाला है। उसे मज़दूरों की भलाई के लिए कुछ नियम तोड़ने से भी परहेज़ नहीं। मुझे इस किरदार के ग्रे शेड्स पसंद आये।" निर्देशक अतुल तैशेट की यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी में पुरानापन है। लेकिन, किरदारों के लिहाज़ से इसमे ताजापन भी है। यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज में है तथा इसी साल रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 1 May 2015
'वर्तक नगर' के गैंगस्टर हैं जिमी शेरगिल
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment