शाहरुख़ खान का जवाब नहीं। बड़े चुटीले जीव हैं। ख़ास तौर पर तब जब सामने वाला सलमान खान हो। आज ट्विटर पर सलमान खान के आधे चेहरे वाला एक फोटो रिलीज़ किया गया। फर्स्ट लुक कल रिलीज़ होगा। ट्विटर पर ट्विटेरातियों ने इसे हाथोंहाथ लिया और रीट्वीट पर रीट्वीट किया। इससे कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म्स की सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'हीरो' की रिलीज़ डेट ३ जुलाई से खिसका कर २५ सितम्बर कर दी गई। कारण यह दिया गया कि फिल्म रमजान के दौरान रिलीज़ हो रही थी। इस ऐलान के साथ 'हीरो' की रिलीज़ डेट वाला पोस्टर भी जारी किया गया था। अब फिर आते हैं सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक पोस्टर पर। सलमान खान के धुर विरोधी शाहरुख़ खान ने इस फर्स्ट लुक को रिलीज़ करते हुए कमेंट किया, "आई बिलीव बीइंग अ ब्रदर इस बिगर देन बीइंग अ हीरो। 'भाईजान' कमिंग ईद २०१५। हाउ डू यू लाइक द फर्स्ट लुक ?" शाहरुख़ खान का सलमान खान की फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज़ करना खबर बन गया। मीडिया गदगद हो गया। लेकिन, यहाँ किसी का ध्यान नहीं गया कि शाहरुख़ खान सलमान खान की चुटकी ले रहे थे। सलमान खान की फिल्म का नाम 'बजरंगी भाईजान (ब्रदर) हैं, जो अपने राइट टाइम यानि ईद वीकेंड में ही रिलीज़ हो रही है। सलमान खान खुद को सूरज पंचोली का ब्रदर (भाई) कहते हैं। सूरज की फिल्म 'हीरो' की रिलीज़ टाल दी गई है। सलमान खान की एनजीओ का नाम 'बीइंग' ह्यूमन है। शाहरुख़ खान ने अपनी ट्वीट में यही चुटकी ली है कि मैं समझता हूँ कि 'भाई' होना 'हीरो' होने से ज़्यादा बड़ा है। (बजरंगी) 'भाईजान' ईद २०१५ में। आपको कैसा लगा पहला लुक ? साफ़ तौर पर शाहरुख़ खान ने (ब्रदर) सलमान खान की (हीरो) सूरज पंचोली की फिल्म टलवाने पर चुटकी ले ही ली कि हीरो से ज़्यादा बड़ा ब्रदर है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 26 May 2015
क्या शाहरुख़ खान ने ली सलमान खान की चुटकी
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment