Sunday, 31 May 2015

बनाया जा रही है ट्रांसफार्मर्स की प्रीक्वेल फिल्म

इस साल की  शुरू में पैरामाउंट पिक्चर्स ने लेखकों की एक टीम स्टूडियो द्वारा बनाई जाने वाली फ्रैंचाइज़ी फिल्मों को तय करने के लिए बनाई थी।  अब इसमे, स्टुडिओ द्वारा दो अन्य नामों एंड्रू बारेर और गेब्रियल फेरारी को भी इस टीम में शामिल कर लिया गया है।  एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी को ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया है।  इन दोनों को ट्रांसफार्मर्स सीरीज की प्रीक्वेल फिल्म लिखनी है।  फिलहाल, एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी की ट्रांसफार्मर्स फिल्म को ट्रांसफार्मर्स वन टाइटल दिया गया है। ' ट्रांसफार्मर्स वन' की कहानी साइबरट्रॉन के ओरिजिन की कहानी होगी, जहाँ से अच्छे और बुरे रोबोट्स पैदा हुए हैं।  वैसे यह अभी तय होना है कि यह फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म होगी या एनिमेटेड एडवेंचर होगी। इसके बाद ही फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाना है। एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी मारवेल्स की फिल्म 'अंट-मैन' की कहानी लिखी है। 'ट्रांसफार्मर्स वन' के डायरेक्शन माइकल बे करेंगे।

No comments: