सलमान खान और करीना कपूर के साथ अन्य आर्टिस्ट द्वारा कबीर खान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का कश्मीर शिड्यूल ख़त्म करने के साथ ही 'बजरंगी भाईजान' १६ जुलाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन के लिए चली जाएगी। अगले महीने से 'बजरंगी भाईजान' की पब्लिसिटी भी शुरू हो जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान खान 'बजरंगी भाईजान' की पब्लिसिटी के लिए कितना नज़र आ पाते हैं। यह सवाल इस लिए तो खड़ा हो ही रहा है कि सलमान खान का जोधपुर अदालत वाला केस अभी टला नहीं है। जून में इसकी सुनवाई होने वाली है। इस केस में सज़ा हुई तो....! यह बड़ा सवाल तो है ही कि क्या फिर राजस्थान हाई कोर्ट से भी उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट वाला फैसला मिल पायेगा। लेकिन, एक बात और है। सब कुछ सलमान खान के अनुरूप रहा तो भी सलमान खान के 'बजरंगी भाईजान' की पब्लिसिटी में लोचा है। क्या सलमान खान खुद 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन करना चाहेंगे ? सलमान खान को मुंबई सेशन कोर्ट द्वारा सज़ा और उसके तुरंत बाद बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा ज़मानत दिए जाने का मामला विवादित और चर्चित है। इस मामले और जोधपुर मामले को लेकर सवाल जवाब हो सकते हैं। इस सवालों के कारण और सलमान खान के पब्लिसिटी में सक्रिय मौजूदगी के कारण फोकस फिल्म से हट कर पूरी तरह से सलमान खान बन जायेंगे। इसके अलावा सवालों के कारण अगर सलमान खान अपना टेम्पर लूज़ कर गए, जैसा कि उनके साथ अमूमन होता आया है, तो फिल्म को बैड पब्लिसिटी मिलेगी। यह फिल्म के लिए घातक होगा। फिल्म के साथ सलमान खान का नाम शिद्दत से जुड़ा हुआ है। अगर वह फिल्म का प्रचार नहीं भी कर रहे होंगे तो भी फिल्म सलमान खान की मानी जाएगी। प्रचार के दौरान सलमान खान की सज़ा पर पूछे गए सवाल सलमान की गैर मौजूदगी में टाल दिए जायेंगे। इससे फिल्म बैड पब्लिसिटी से बच जाएगी। जहाँ तक फिल्म की ओपनिंग का सवाल है, सलमान खान फिल्म की पब्लिसिटी करे या नहीं भाई की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ज़बरदस्त ओपनिंग तो लेने ही जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 May 2015
क्या 'बजरंगी भाईजान' को प्रमोट करना चाहेंगे सलमान खान ?
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment